Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

अयोध्या: सरदार पटेल नगर वार्ड 23 में निकली एसआईआर जागरूकता रैली, महिलाओं की रही विशेष भागीदारी

अयोध्या: सरदार पटेल नगर वार्ड 23 में निकली एसआईआर जागरूकता रैली, महिलाओं की रही विशेष भागीदारी
X

अयोध्या। श्रीराम नगरी अयोध्या के सरदार पटेल नगर वार्ड नंबर 23 में गुरुवार को एसआईआर जागरूकता रैली उत्साहपूर्वक निकाली गई। रैली का शुभारंभ वार्ड की पार्षद इंद्रावती के सानिध्य में तथा पार्षद प्रतिनिधि मिथिलेश यादव उर्फ सोनू के संयोजन में चूड़ामणि चौराहे स्थित डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण से हुआ। इस दौरान बड़ी संख्या में लोग, विशेषकर महिलाएं, मौजूद रहीं और सामाजिक जागरूकता का संदेश दिया।

प्रतिमा स्थल पर एकत्रित नागरिकों ने वार्ड की एकता तथा मतदाता जागरूकता को मजबूत बनाने का संकल्प दोहराया। इसके पश्चात रैली चूड़ामणि चौराहे से प्रारंभ होकर मुख्य मार्गों व विभिन्न इलाकों से होते हुए पूरे वार्ड में निकाली गई। रैली के दौरान मतदाता सूची में नाम जोड़ने को लेकर लोगों में विशेष उत्साह देखने को मिला।

रैली को संबोधित करते हुए पार्षद प्रतिनिधि मिथिलेश यादव ने कहा कि मतदाता सूची में प्रत्येक योग्य नागरिक का नाम शामिल होना लोकतांत्रिक व्यवस्था को मजबूत बनाता है। उन्होंने अपील की कि जिन लोगों को अभी तक एसआईआर फार्म नहीं मिला है, वे इसकी सूचना दें। उन्होंने आश्वासन दिया कि बीएलओ से समन्वय स्थापित कर हर पात्र निवासी तक फार्म पहुंचाया जाएगा।

उन्होंने कहा कि सरदार पटेल नगर वार्ड में एक भी पात्र व्यक्ति मतदाता सूची से वंचित न रहे, यही इस रैली का प्रमुख उद्देश्य है। साथ ही उन्होंने लोगों से समय सीमा के भीतर दस्तावेज पूरे कर नाम दर्ज कराने की अपील की।

रैली में वार्ड के नागरिकों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। आयोजन टीम ने घर-घर जाकर एसआईआर फॉर्म भरने, दस्तावेज संलग्न करने और प्रक्रिया सही ढंग से पूरा करने की जानकारी भी प्रदान की।

एसआईआर जागरूकता रैली के सफल आयोजन से वार्ड में सकारात्मक संदेश गया और नागरिकों में मतदाता सूची सुधार अभियान को लेकर नई ऊर्जा का संचार हुआ। आयोजकों ने विश्वास व्यक्त किया कि इस पहल से आगामी चुनावों में वार्ड का शत-प्रतिशत पंजीकरण सुनिश्चित किया जा सकेगा।

Next Story
Share it