Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

राजस्थान के पालना में गरजे पीएम नरेंद्र मोदी, बोले- 22 अप्रैल का जवाब 22 मिनट में दिया

राजस्थान के पालना में गरजे पीएम नरेंद्र मोदी, बोले- 22 अप्रैल का जवाब 22 मिनट में दिया
X

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को राजस्थान दौरे पर पहुंचे हैं। इस दौरान पीएम मोदी ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद आज पहली बार जनसभा को संबोधित कर रहे हैं। बता दें कि पालना में हो रही इस रैली से पहले पीएम नरेंद्र मोदी बीकानेर में नाल एयरबेस पहुंचे थे। यहां उन्होंने वायुसेना के उन जांबाजों से मुलाकात की जिन्होंने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान के ड्रोन और मिसाइल हमलों को नाकाम करने में अहम भूमिका निभाई थी। बता दें कि ऑपरेशन सिंदूर के बाद पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा किया गया एयरबेस का दूसरा दौरा था। ऐसे में चलिए बताते हैं कि पीएम नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में क्या कहा है।

क्या बोले पीएम नरेंद्र मोदी

पीएम मोदी ने इस दौरान कहा, 'मैं यहां करणी माता का आशीर्वाद लेकर आपके बीच आया हूं। करणी माता के आशीर्वाद से विकसित भारत बनाने का हमारा संकल्प और मजबूत हो रहा है। थोड़ी देर पहले विकास से जुड़ी 26 हजार करोड़ रुपये की परियजनाओं का यहां, शिलान्यास और लोकार्पण हुआ है। मैं इन परियोजनाओं के लिए देशवासियों को राजस्थान के मेरे भाई बहनों को बहुत बधाई देता हूं। विकसित भारत बनाने के लिए आज देश में आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर बनाने का बहुत बड़ा महायज्ञ चल रहा है। हमारे देश की सड़के आधुनिक हों, हमारे देश के एयरपोर्ट आधुनिक हों, हमारे यहां रेल और रेलवे स्टेशन आधुनिक हों, इसके लिए पिछले 11 साल में अभूतपूर्व गति से काम किया गया।'

पीएम मोदी ने कहा कि पहले की तुलना में आज देश इंफ्रास्ट्रक्चर पर 6 गुना ज्यादा पैसा खर्च कर रहा है। आज भारत अपनी ट्रेनों के नेटवर्क को भी आधुनिक कर रहा है। ये वंदे भारत ट्रेनें, अमृत भारत ट्रेनें, नमों भारत ट्रेनें ये देश की नई गति और नई प्रगति को दर्शाती है। देश में करीब 70 रूट पर वंदे भारत ट्रेनें चल रही हैं। 34 हजार किमी से ज्यादा के नए रेल ट्रैक बिछाए गए। देश के पहले बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट पर काम चल रहा है। हम देश के करीब 1300 से अधिक रेलवे स्टेशनों को आधुनिक बना रहे हैं। कभी भी सरकारी संपत्ति का नुकसान ना हो और वहां गंदगी ना हो क्योंकि आप उनके मालिक हो। बीकानेर का स्वाद, बीकीनेरी रसगुल्लों की मिठास, विश्वभर में अपनी पहचान बनाएगी भी और बढ़ाएगी भी।

पीएम मोदी ने कहा कि 22 अप्रैल को आतंकवादियों ने धर्म पूछकर हमारी बहनों की मांग का सिंदूर उजाड़ दिया था। वो गोलियां पहलगाम में चली थीं, लेकिन उन गोलियों से 140 करोड़ देशवासियों का सीना छलनी हुआ था। इसके बाद हर देशवासी ने एकजुट होकर संकल्प लिया था कि आतंकवादियों को मिट्टी में मिला देंगे। उन्हें कल्पना से भी बड़ी सजा देंगे। आज आपके आशीर्वाद से देश की सेना के शौर्य से हम सब उस प्रण पर खरे उतरे हैं। हमारी सरकार ने तीनों सेनाओं को खुली छूट दे दी थी। तीनों सेनाओं ने मिलकर ऐसा चक्रव्यूह रचा कि पाकिस्तान को घुटने टेकने के लिए मजबूर कर दिया। 22 तारीख के हमले के जवाब में हमने 22 मिनट में आतंकियों के 9 सबसे बड़े ठिकाने तबाह कर दिए। दुनिया ने और देश के दुश्मनों ने भी देख लिया कि जब सिंदूर बारूद बन जाता है तो नतीजा क्या होता है।

पीएम मोदी ने कहा कि ये संयोग ही है 5 साल पहले जब बालाकोट में देश ने एयरस्ट्राइक की थी, उसके बाद मेरी पहली जनसभा राजस्थान में ही सीमा पर हुई थी। वीरभूमि का ही यह तप है। ऐसा संयोग बन जाता है। इसबार जब ऑपरेशन सिंदूर हुआ तो उसके बाद मेरी पहली जनसभा फिर यहां वीरभूमि राजस्थान की सीमा पर बीकानेर में आप सभी के बीच हो रही है। मैंने कहा था सौगंध मुझे इस मिट्टी की, मैं देश नहीं मिटने दूंगा, मैं देश नहीं झुकने दूंगा। आज मैं राजस्थान की धरती से देशवासियों से बड़ी नम्रता से कहना चाहता हूं मैं देश के कोने कोने में जो तिरंगा यात्राओं का हुजूम चल रहा है, मैं देशवासियों से कहता हूं जो सिंदूर मिटाने निकले थे, उन्हें मिट्टी में मिलाया है। वो हिंदुस्तान का लहू बहाते थे, आज कतरे कतरे का हिसाब चुकाया है।

पीएम मोदी ने कहा कि वो सोचते थे भारत चुप रहेगा, आज कोनों में दुबके पड़े हैं। वो अपने हथियारों पर घमंड करते थे, आज वो मलबे में ढेर में दबे हुए हैं। ये शोध प्रतिशोध का खेल नहीं, ये न्याय का नया स्वरूप है। ये ऑपरेशन सिंदूर है। ये सिर्फ आक्रोश नहीं है, ये समर्थ भारत का रौद्र रूप है। ये भारत का नया स्वरूप है। पहले घर में घुसकर किया था वार। अब सीधा सीने पर किया प्रहार है। आतंक का फन कुचलने की, यही नीति है, यही रीति है, यही भारत है, नया भारत है। ऑपरेशन सिंदूर ने आतंकवाद से निपटने के 3 सूत्र तय कर दिए हैं। पहला भारत पर आतंकी हमला हुआ तो करारा जवाब मिलेगा। समय हमारी सेनाएं तय करेंगे। तरीका भी हमारी सेनाएं तय करेंगी और शर्ते भी हमारी होंगी।

पीएम मोदी ने कहा कि दूसरा एटम बम की गीदड़ भभकियों से भारत डरने वाला नहीं है और तीसरा आतंक के आकाओं और आतंकी सरपरस्त सरकार को अलग-अलग नहीं देखेंगे। उन्हें एक ही मानेंगे। पाकिस्तान का स्टेट और नॉन स्टेट एक्टर वाला खेल अब नहीं चलेगा। आपने देखा होगा पूरी दुनिया में पाकिस्तान की पोल खोलने के लिए हमारे देश के 7 अलग अलग प्रतिनिधिमंडल विश्वभर में पहुंच रहे हैं। इसमें देश के सभी राजनीतिक दलों के लोग हैं। विदेश नीति के जानकार हैं, गणमान्य नागरिक हैं। पाकिस्तान का असली चेहरा पूरी दुनिया को दिखाया जाएगा। पाकिस्तान भारत से कभी सीधी लड़ाई जीत ही नहीं सकता। जब भी सीधी लड़ाई होती है तो बार बार पाकिस्तान को मुंह की खानी पड़ती है। इसलिए पाकिस्तान ने आतंकवाद को भारत के खिलाफ लड़ाई का हथियार बनाया है। आजादी के बाद पिछले कई दशकों से यही चला रहा है।

पीएम मोदी ने कहा कि पाकिस्तान आतंक फैलाता था, निर्दोष लोगों की हत्याएं करता था। भारत में डर का माहौल बनाता था। लेकिन पाकिस्तान एक बात भूल गया अब मां भारती का सेवक मोदी यहां सीना तानकर खड़ा है। मोदी का दिमाग ठंडा है ठंडा रहता है। लेकिन मोदी का लहू गरम होता है। अब तो मोदी की नसों में लहू नहीं गरम सिंदूर बह रहा है। अब भारत ने साफ कर दिया है कि हर आतंकी हमले की पाकिस्तान को भारी कीमत चुकानी पड़ेगी। ये कीमत पाकिस्तान की सेना चुकाएगी, पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था चुकाएगी। जब मैं दिल्ली से यहां आया तो नाल एयरपोर्ट पर उतरा। पाकिस्तान ने इस एयरबेस को भी निशाना बनाने की कोशिश की थी। लेकिन इस एयरबेस को वो रत्ती भर भी नुकसान नहीं पहुंचा पाएं।

पीएम मोदी ने कहा कि सीमा पार पाकिस्तान का रहीमयार खान बेस है। पता नहीं आगे कब खुलेगा। आईसीयू में पड़ा है। भारत की सेना के अचूक प्रहार ने इस एयरबेस को तहस नहस कर दिया है। पाकिस्तान के साथ ना ट्रेड होगा, ना टॉक। अगर बात होगी तो सिर्फ पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर की पीओके की। अगर पाकिस्तान ने आतंकियों को एक्सपोर्ट करना जारी रखा तो पाई पाई के लिए मोहताज होना होगा। पाकिस्तान को भारत के हक का पानी नहीं मिलेगा। भारतीयों के खून से खेलना पाकिस्तान को महंगा पड़ेगा। ये भारत का संकल्प है। दुनिया की कोई ताकत हमें इस संकल्प से डिगा नहीं सकती है।

Next Story
Share it