Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

आंधी-तूफान देख भाग रही थी... तभी 22वीं मंजिल से गिरी ग्रिल, धड़ से अलग हो गई गर्दन; खौफनाक मंजर देख सहमे लोग

आंधी-तूफान देख भाग रही थी... तभी 22वीं मंजिल से गिरी ग्रिल, धड़ से अलग हो गई गर्दन; खौफनाक मंजर देख सहमे लोग
X

ग्रेटर नोएडा। सूरजपुर कोतवाली क्षेत्र के सेक्टर ओमीक्रान तीन स्थित मिग्सन अल्टीमो सोसायटी में आंधी से गिरी ग्रिल से एक महिला का सिर धड़ से अलग हो गया। जबकि उसका नाती भी गंभीर रूप से घायल हो गया है।

उसे नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां से उसे नोएडा की फाेर्टिस अस्पताल रेफर कर दिया गया है। वहां से देर रात उसे अपोलो अस्पताल रेफर कर दिया गया। दादरी एनटीपीसी परिसर में आंधी के कारण पेड़ गिरे के नीचे दबकर डीएवी के शिक्षक की मौत हो गई।

सोसायटी के टावर सन-4 में जितेंद्र अपने परिवार के साथ रहते हैं। बुधवार रात उनकी 50 वर्षीय सास सुनीता अपने दो साल के नाती के साथ सोसायटी में टहल रही थी। आंधी आने पर वो टावर के अंदर की तरफ दौड़ कर जा रही थी। तभी 22वीं मंजिल पर रखी ग्रिल उनके ऊपर आ गिरी।

22वीं मंजिल पर रखी ग्रिल आकर बुजुर्ग की गर्दन पर गिरी


ग्रिल से बुजुर्ग महिला की गर्दन धड़ से अलग हो गई। जबकि नाती भी गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया। हालत गंभीर होने पर उसे वहां से नोएडा के फोर्टिस व बाद में आपोलो अस्पताल रेफर कर दिया गया। उसके सिर में भी गंभीर चोट आई है। घटना के बाद सोसायटी के लोगों ने बिल्डर पर गंभीर आरोप लगाते हुए नाराजगी जताई है।

लोगों का आरोप है कि ग्रिल को शाफ्ट के ऊपर रखा गया था। ताकि पानी या अन्य सामान अंदर नहीं जा सके, लेकिन ग्रिल को स्थायी तौर पर नहीं लगी थी। नट बोल्ट भी नहीं कसे गए थे। तेज आंधी के कारण ग्रिल नीचे गिर गई।

सूरजपुर कोतवाली प्रभारी विनोद कुमार ने बताया कि आंधी से एक महिला के ऊपर रेलिंग के गिर जाने से मृत्यु हो गई है मृतका की पहचान सुनीता पत्नी मिथलेश के रूप में हुई। वह अपने दामाद जितेंद्र के साथ रह रही थी।

ऊपर किसी मंजिल से रेलिंग का जाल गिरकर उनकी मृत्यु हो गई है उनकी बेटी का पुत्र अदविक उम्र करीब 2 वर्ष उसके भी चोट आई है जिसे अस्पताल उपचार के लिए भेजा गया है। जितेंद्र व उनकी पत्नी पम्मी रानी आइटी इंजीनियर हैं। सोसायटी में किराये पर रहते हैं। जितेंद्र मूलरूप से झारखंड में बोकारो स्टील सिटी के रहने वाले हैं।

दादरी एनटीपीसी में भी हुआ भयावह हादसा

एनटीपीसी दादरी परिसर स्थित डीएवी स्कूल के अध्यापक रामकिशन सिंह की पेड़ के नीचे दबकर मौत हो गई। राम किशन एनटीपीसी टाउन शिप परिसर में टहलने के लिए घर से निकले थे। अचानक तेज आंधी में पेड़ सिर पर गिरने से सिर कुचलने से मौत हो गयी है ।

रामकिशन एनटीपीसी परिसर स्थित डीएवी स्कूल में केमिस्ट्री के अध्यापक थे। जो परिवार के साथ एनटीपीसी परिसर में बने बी टाईप आवास में रहते थे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने उनके शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के लिए भेज दिया है। दोनों घटनाओं में परिवार में मातम पसरा हुआ है।

Next Story
Share it