डॉक्टर डे पर 22 यूनिट रक्तदान का हुआ संग्रह

बहराइच।डॉक्टर्स डे पर लायंस क्लब बहराइच आशा द्वारा एक रक्तदान शिविर का आयोजन स्थानीय - टाटा मोटर्स बहराइच के कैंपस में आयोजित किया गया । क्लब अध्यक्ष लायन संगीता खन्ना के नेत्रत्व में सफल कैम्प का उद्घाटन विधान सभा परिषद सदस्य डॉ0 प्रज्ञा त्रिपाठी द्वारा किया गया ।
विशिष्ट अतिथि नगर मजिस्ट्रेट शालिनी प्रभाकर की गरिमामयी उपस्थिति रही ।
रक्तदान कैम्प में 22 यूनिट अकत्रित किया गया । स्थानीय मेडिकल कॉलेज की टीम द्वारा विशेष सहयोग रहा । टीम में डॉ0 अजीत कुमार वर्मा , वेद प्रकाश मिश्रा , ज्ञानेन्द्र वर्मा, नूर मोहम्मद , प्रदीप कुमार जी का विशेष सहयोग रहा । इसके अतिरिक्त आज डॉक्टर्स डे व चार्टड अकाउंटेंट डे पर शहर के सम्मानित डॉक्टर्स व चार्टर्ड एकाउंटेंट्स का सम्मान भी किया गया।
कैम्प में टाटा मोटर्स प्रतिष्ठान के प्रोप्राइटर दीपक खन्ना, नीरज खन्ना अन्य सम्मानित संगठन लायंस क्लब बहराइच सिटी , बहराइच अभिनव, भारत विकास परिषद सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे ।