Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

विशेष चेकिंग अभियान में 213 वाहन चालकों पर कार्रवाई, ₹2.46 लाख जुर्माना

विशेष चेकिंग अभियान में 213 वाहन चालकों पर कार्रवाई, ₹2.46 लाख जुर्माना
X


ब्यूरो रिपोर्ट/चंदौली...

चंदौली। यातायात पुलिस और जनपदीय थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने गुरुवार को जिलेभर में विशेष वाहन चेकिंग अभियान चलाकर नियम तोड़ने वाले 213 वाहन चालकों पर कड़ी कार्रवाई की। अभियान के दौरान पुलिस ने विभिन्न यातायात उल्लंघनों पर कुल ₹2,46,600 का जुर्माना अधिरोपित किया।

वरिष्ठ अधिकारियों — एडीजी वाराणसी ज़ोन पीयूष मोर्डिया, डीआईजी वैभव कृष्ण और एसपी चंदौली आदित्य लांग्हे — के आदेश पर चलाए गए इस अभियान की निगरानी क्षेत्राधिकारी यातायात अरुण कुमार सिंह ने की। चेकिंग का नेतृत्व यातायात प्रभारी सत्य प्रकाश यादव और उनकी टीम ने किया।

अभियान में बिना हेलमेट, नो-पार्किंग, बिना सीटबेल्ट, तीन सवारी, बिना रजिस्ट्रेशन वाहन, तथा मानक अनुसार नंबर प्लेट न होना जैसी प्रमुख त्रुटियों पर कार्रवाई की गई। इनमें सबसे अधिक 108 वाहन चालक बिना हेलमेट पकड़े गए, जबकि 33 वाहन नो-पार्किंग में और 20 वाहन तीन सवारी के साथ पाए गए।





पुलिस टीम ने प्रमुख चौराहों पर चालान के साथ-साथ जागरूकता भी बढ़ाई। लोगों को समझाया गया कि सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए हेलमेट, सीट बेल्ट, नशे में वाहन न चलाना, ओवरलोडिंग से बचना और मोबाइल फोन का वाहन चलाते समय प्रयोग न करना अत्यंत आवश्यक है।

एसपी ने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए ऐसे अभियान आगे भी नियमित रूप से चलाए जाएंगे। आमजन से नियमों का पालन करते हुए सुरक्षित यातायात में सहयोग करने की अपील की गई।

Next Story
Share it