मुख्यमंत्री मिशन रोजगार योजना के तहत आईटीआई अलीगंज में टाटा मोटर्स का कैम्पस ड्राइव, 21 अभ्यर्थी चयनित

लखनऊ। मुख्यमंत्री मिशन रोजगार योजना के अंतर्गत आईटीआई अलीगंज में टाटा मोटर्स द्वारा एक दिवसीय कैंपस ड्राइव का आयोजन किया गया। इस रोजगार मेले में बड़ी संख्या में आईटीआई प्रशिक्षार्थियों ने हिस्सा लिया।
टाटा मोटर्स की चयन टीम ने अभ्यर्थियों का तकनीकी एवं व्यक्तिगत साक्षात्कार लेकर उनकी योग्यता का परीक्षण किया। कुल 21 अभ्यर्थियों का चयन विभिन्न तकनीकी पदों के लिए किया गया, जिससे युवाओं में खासा उत्साह देखने को मिला।
संस्थान के प्रधानाचार्य ने बताया कि यह प्रयास मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशानुसार युवाओं को अधिक से अधिक रोजगार उपलब्ध कराने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने कहा कि आगे भी इस प्रकार के ड्राइव आयोजित किए जाएंगे ताकि प्रदेश के अधिक से अधिक युवाओं को रोजगार के अवसर मिल सकें।
चयनित अभ्यर्थियों और उनके अभिभावकों ने सरकार एवं टाटा मोटर्स के प्रति आभार व्यक्त किया।