Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

चंदौली में डाकघर अभिकर्ताओं ने किया सम्मेलन: 21 सूत्रीय मांगों के समर्थन में एकजुटता की तैयारी, संसद से सड़क तक करेंगे आंदोलन

चंदौली में डाकघर अभिकर्ताओं ने किया सम्मेलन: 21 सूत्रीय मांगों के समर्थन में एकजुटता की तैयारी, संसद से सड़क तक करेंगे आंदोलन
X


ओ पी श्रीवास्तव,चंदौली

चंदौली: खबर जनपद चंदौली से है जहां सदर ब्लॉक स्थित एक निजी लॉन में रविवार को पोस्ट ऑफिस के अभिकर्ताओं ने सम्मेलन का आयोजन किया। इस दौरान बड़ी संख्या में डाकघर अभिकर्ता उपस्थित हुए। इस दौरान राष्ट्रीय अल्प बचत अभिकर्ता संघ के राष्ट्रीय महासचिव ने कहा कि पूरे देश के अभिकर्ताओं को एक मंच पर लाने के लिए प्रयासरत हैं, जिससे कि 21 सूत्रीय मांगों के समर्थन में सरकार को संसद से सड़क तक घेरने की तैयारी हो सके।

बता दें इस दौरान अभिकर्ताओं ने कहा कि सरकार द्वारा डाकघरों में विभिन्न दूरगामी बचत योजनाओं को लाया जा रहा है, लेकिन इन योजनाओं में अभिकर्ताओं के कमीशन में कटौती की जा रही है, या कमीशन मुक्त योजनाएं सरकार ला रही है। जिस कारण अभिकर्ता और उनके परिजनों के जीवन निर्वहन में कठिनाइयां उत्पन्न हो रहीं हैं। राष्ट्रीय अल्प बचत अभिकर्ता संघ द्वारा 2011 में तत्कालीन सरकार के वित्त मंत्री के समक्ष अपनी मांगों के समर्थन में पत्रक सौंपा गया था। उन्होंने अभिकर्ताओं के हित में फैसला देने की बात कही थी। लेकिन कोई कार्रवाई अमल में नहीं लाई जा सकी। वर्तमान सरकार डाकघर की बचत योजनाओं को सर्वोपरी बनाने के लिए कई बेहतर योजनाएं ला रही है। जिसमें जनता को काफी अच्छे स्तर की ब्याज मुहैया करा रही है, लेकिन अभिकर्ताओं के हित को ध्यान में नहीं रख रही है। इन कार्यक्रमों के माध्यम से पूरे देश के 06 लाख के करीब अभिकर्ताओं को एक मंच पर लाकर अपनी मांगों के समर्थन में सरकार को सड़क से लेकर संसद तक घेरने की तैयारी है। इस दौरान मंच से संगठन के राष्ट्रीय महासचिव मनोज कुमार मिश्रा ने हुंकार भरते हुए कहा कि पिछले वर्ष भी 21 सूत्रीय मांगों के समर्थन में वित्त मंत्री से मिलकर पत्रक सौंपा गया था। एक वर्ष बीतने के बाद भी अभिकर्ताओं की उपेक्षा होती रही है। हम अपनी मांगों के समर्थन में मंत्री, सांसद और विधायकों के माध्यम से सरकार तक अपनी आवाज पहुंचा रहें हैं। अब हम जिलास्तरीय कार्यक्रमों का आयोजन कर अभिकर्ताओं को एकजुट करने के प्रयास में जुटे हैं, जिससे कि अपनी मांगों के समर्थन में आवाज बुलंद कर सकें।

इस दौरान कृष्णानंद गुप्ता, नरसिंह उर्फ पप्पू, मनोज चौरसिया, हरेराम गुप्ता, प्रवीण सिंह उर्फ पप्पू, कमलेश यादव, श्याम मिश्रा, संदीप सिंह, नवीन श्रीवास्तव समेत अन्य उपस्थित रहे।

Next Story
Share it