पुणे-गोवा अल्ट्रा साइक्लिंग रेस 2025 में वाराणसी के प्रियरंजन ने मारी बाजी, हासिल किया दूसरा स्थान

643 किलोमीटर की चुनौतीपूर्ण रेस में दिखाया अदम्य साहस और धैर्य
रिपोर्ट:ओ पी श्रीवास्तव
वाराणसी:देश की प्रतिष्ठित पुणे-गोवा अल्ट्रा साइक्लिंग रेस के 12वें संस्करण में वाराणसी के युवा साइक्लिस्ट श्री प्रियरंजन ने शानदार प्रदर्शन करते हुए दूसरा स्थान प्राप्त किया। यह प्रतियोगिता रेस अक्रॉस अमेरिका (RAAM) क्वालीफायर इवेंट के रूप में आयोजित की गई, जिसमें देशभर से आए प्रतिभागियों ने असाधारण हिम्मत और सहनशक्ति का प्रदर्शन किया।
पुणे के केशवबाग से शुरू होकर गोवा के बोगमालो बीच तक की 643 किलोमीटर लंबी यात्रा और 6,042 मीटर की ऊँचाई (Elevation Gain) वाली इस कठिन रेस ने अनुभवी साइक्लिस्टों की भी परीक्षा ले ली। बारिश, घने कोहरे और ऊँची चढ़ाइयों के बावजूद प्रियरंजन ने अद्भुत एकाग्रता, आत्मबल और दृढ़ निश्चय के बल पर फिनिश लाइन तक पहुंचकर सबका दिल जीत लिया।अपनी सफलता पर उत्साह व्यक्त करते हुए श्री प्रियरंजन ने कहा —यह मेरे जीवन का सबसे कठिन लेकिन सबसे संतोषजनक अनुभव रहा। साइक्लिंग समुदाय से मिले सहयोग ने मुझे हर पल प्रेरित किया।
रेस का शुभारंभ 1 नवम्बर को हुआ था, जिसमें सोलो सेल्फ-सपोर्टेड, सोलो क्रू-सपोर्टेड और RAAM स्टाइल रिले तीन श्रेणियाँ शामिल थीं। इस अल्ट्रा रेस ने एक बार फिर साबित किया कि भारत में साइक्लिंग अब केवल खेल नहीं, बल्कि सहनशीलता और आत्मबल का प्रतीक बन चुकी है।

        
        


