Home > राज्य > उत्तर प्रदेश > यूपी परिवहन विभाग का बड़ा फैसला, 2017 से 2021 तक के गैर-कर चालान होंगे समाप्त
यूपी परिवहन विभाग का बड़ा फैसला, 2017 से 2021 तक के गैर-कर चालान होंगे समाप्त
BY Janta16 Sep 2025 10:36 AM GMT

X
Janta16 Sep 2025 10:36 AM GMT
लखनऊ। उत्तर प्रदेश परिवहन विभाग ने वाहन मालिकों को बड़ी राहत दी है। विभाग ने घोषणा की है कि वर्ष 2017 से 2021 तक के सभी गैर-कर संबंधी ई-चालान स्वतः समाप्त कर दिए जाएंगे। गैर-कर चालान वे होते हैं जो वाहन कर या रोड टैक्स से संबंधित नहीं होते, जैसे—हेलमेट न पहनना, सीट बेल्ट न लगाना, ट्रैफिक सिग्नल तोड़ना या ओवरस्पीडिंग आदि।
इस निर्णय से लाखों वाहन मालिकों को राहत मिलेगी, जिनके चालान लंबे समय से लंबित थे। विभाग का कहना है कि यह कदम जनता की सुविधा और पुराने मामलों को निपटाने के उद्देश्य से उठाया गया है।
हालांकि, टैक्स से जुड़े चालान और गंभीर नियम उल्लंघन से संबंधित चालान अभी भी मान्य रहेंगे और उन पर कार्रवाई जारी रहेगी।
Next Story