रेलवे ट्रैक किनारे लावारिस बैगों से मिला 20 किलो गांजा

GRP-RPF की संयुक्त गश्त के दौरान तस्करी की साजिश नाकाम, कीमत एक लाख रुपये
ओ पी श्रीवास्तव, चंदौली
चंदौली/डीडीयू नगर। खबर जनपद चंदौली से है जहां डीडीयू जंक्शन पर आरपीएफ एवं जीआरपी की सतर्कता से गांजा तस्करी की एक बड़ी साजिश सोमवार की शाम नाकाम हो गई। स्टेशन के समीप जीटीआर ब्रिज के नीचे रेलवे यार्ड में गश्त के दौरान पांच लावारिस बैग मिले, जिनमें 20 किलो गांजा बरामद हुआ। बरामद गांजे की बाजार में अनुमानित कीमत एक लाख रुपये बताई जा रही है।
जीआरपी के प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार सिंह ने बताया कि स्टेशन और यार्ड में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर नियमित गश्त की जा रही है। इसी क्रम में GRP और मानस नगर पोस्ट की RPF टीम ने सोमवार देर शाम संयुक्त गश्त के दौरान रेलवे लाइन के किनारे पांच संदिग्ध बैग देखे। बैग खोलने पर उसमें गांजा पाया गया।
गांजा बरामद कर थाने लाया गया, जहां उसका वजन किया गया। कुल वजन 20 किलो निकला। प्राथमिक जांच के अनुसार, किसी तस्कर ने गांजा ट्रेन से भेजने की योजना बनाई थी, लेकिन पुलिस की मौजूदगी देख वह बैग छोड़कर भाग गया।
प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और तस्करों की तलाश जारी है। उन्होंने कहा कि रेलवे मार्ग से होने वाली तस्करी पर अंकुश लगाने के लिए नियमित गश्त और सख्त कार्रवाई की जा रही है।