Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

जीएसटी 2.0 जागरूकता पर जिला प्रशासन द्वारा आयोजित की गई बैठक

जीएसटी 2.0 जागरूकता पर जिला प्रशासन द्वारा आयोजित की गई बैठक
X

बस्ती उत्तर प्रदेश/आशुतोष शुक्ल

आज कलेक्ट्रेट सभागार, बस्ती में व्यापारी संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसकी अध्यक्षता अपर जिलाधिकारी प्रतिपाल सिंह चौहान बस्ती तथा अपर पुलिस अधीक्षक श्याम कांत बस्ती द्वारा की गयी। उक्त कार्यक्रम उoप्रo शासन द्वारा प्रदेश में व्यापारिक गतिविधियों के प्रोत्साहन,पंजीयन बेस एवं राजस्व वृद्धि तथा स्थानीय स्तर पर जी०एस०टी० 2.0 सुधारो के प्रति जागरूकता हेतु उद्यमियों, कर दाताओं एवं अन्य स्टेक होल्डर्स के साथ संवाद स्थापित करने के उददेश्य से आयोजित किया गया। कार्यक्रम का संचालन उपेन्द्र यादव उपायुक्त (प्रशासन) राज्य कर, बस्ती द्वारा किया गया। कार्यक्रम में सर्वप्रथम पी०पी०टी० प्रजेन्टेशन के माध्यम से विभाग की योजना व कार्यकलाप से सभी उपस्थित लोगों को अवगत कराया गया। तत्पश्चात कार्यक्रम में विभिन्न व्यापारी संगठनों के पदाधिकारियों द्वारा संवाद करते हुए अपने सुझाव व व्यापारीजनों की समस्याओं से अवगत कराया गया जिसमें मुख्य रूप से भटठा संघ के जिलाध्यक्ष विश्वनाथ जायसवाल द्वारा भटठा व्यापारियों के संबंध में सुझाव दिया गया कि भटठों के लिये पुनः समाधान योजना लायी जाए। श्री सुनील कुमार गुप्ता, जिलाध्यक्ष बस्ती व्यापार मंडल द्वारा अधिक जी०एस०टी० दर के कच्चे माल से तैयार जी०एस०टी० दर के तैयार वस्तु के जी०एस०टी० रिफंड के संबंध में सुझाव दिया गया। सुभाष चन्द्र शुक्ला द्वारा ईवे बिल संबधी समस्या व

आगजनी से तबाह व्यापारी को व्यापारी बीमा का लाभ दिये जाने संबंधी सुझाव से अवगत कराया गया। इसी प्रकार सूर्य कुमार शुक्ला, आशुतोष कुमार राय, अशोक अग्रवाल द्वारा महत्वपूर्ण सुझाव दिये गये जिनके संबंध में उपायुक्त राज्य कर उपेन्द्र यादव द्वारा आवश्यक कार्यवाही हेतु सहमति दी गयी

कार्यक्रम में टैक्स बार एसोशिएसन के अधिवक्तागण मनमोहन श्रीवास्तव (काजू ) मनीष श्रीवास्तव, श्री राधे मोहन द्वारा अधिवक्ताओं की बात सबके समक्ष रखी गयी। कार्यक्रम के अतं में प्रतिपाल सिंह चौहान अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) बस्ती द्वारा उक्त संवाद कार्यक्रम को सार्थक शुरूआत बताया तथा व्यापारीगणों के सुझावो को शासन से अवगत कराने पर सहमति व्यक्त की । अपर पुलिस अधीक्षक, बस्ती द्वारा साइबर क्राइम तथा साइबर फाड के संबंध में जी०एस०टी० व्यापारीगणों को सतर्क रहने की हिदायत दी तथा कार्यक्रम हेतु सभी को शुभकामनाएं दी। बैठक मे मुख्यरूप से परियोजना निदेशक बस्ती, श्री कमल किशोर कुमार गौतम अपर आयुक्त ग्रेड-2 (अपील) न्यायिक सम्भाग, बस्ती, प्रभाकर सरोज उपायुक्त राज्य कर, महेश चन्द्र उपायुक्त राज्य कर, विकास कुमार गुप्ता सहायक आयुक्त, मनोज कुमार यादव सहायक आयुक्त समस्त राज्य कर अधिकारी व कर्मचारी राज्य कर विभाग, विभिन्न व्यापारी संगठनों के पदाधिकारीगण, अधिवक्तागण उपस्थित रहे!

Next Story
Share it