अमेठी में मौलाना की कोड़े से पिटाई, महिला ने 2 मिनट में 12 बार किया वार

अमेठी जिले में एक मौलाना की कोड़े से पिटाई का वीडियो सामने आया है. वीडियो में देखा जा सकता कि कमरे में एक महिला मौलाना पर कोड़े से एक-एक वार कर रही है और मौलाना खुद को बचाने का प्रयास कर रहा है. मौलाना महिला से रहम की भीख मांग रहा है, लेकिन महिला उसे बख्सने के मूड में दिखाई नहीं देती. मौलाना पर आरोप है कि वह नशीली गोली लेकर महिला के पास आया था. नशीली गोली खिलाकर वह महिला से गलत हरकत करना चाह रहा था, लेकिन उससे पहले ही महिला को यह सच्चाई पता चल गई.
मौलाना पर लगाए ये आरोप
दरअसल, ये मामला जामो थाना क्षेत्र के एक कस्बे का है. कस्बे की रहने वाली एक महिला ने मौलाना की जमकर पिटाई कर दी, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है. इसमें महिला मौलाना को कोड़े से मार रही है. कोड़े मारते समय वह कह रही है कि तुमने अपने पत्नी को मार डाला. 15 वर्षीय बच्ची के मुंह में कपड़ा ठूंस कर मार डाला, तेरी कुंडली मेरे पास है. वहीं मौलाना रोते हुए हाय ‘अल्लाह-हाय तौबा’ चिल्लाता रहा और रहम की भीख मंगता रहा.
महिला ने मौलाना को मारे 12 कोड़े
करीब दो मिनट के वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि महिला मौलाना को 12 कोड़े मारती है. कोड़े मारते समय महिला कह रही है कि तुमने अपनी पत्नी को मार डाला. 15 वर्षीय बच्ची के मुंह में कपड़ा भर कर मार डाला और मेरे पास नशीली दवा लेकर आए हो. मुझे भी मारना चाहते हो. फिलहाल वायरल वीडियो को अमेठी पुलिस ने संज्ञान में लिया. मौलाना और महिला दोनों फरार हैं. पुलिस इनकी तलाश में जुटी है.
जामो थाना प्रभारी ने दी जानकारी
स्थानीय लोगों की मानें तो महिला का इसके पहले भी कई वीडियो सामने आ चुका है. वह अक्सर लोगों से मार-पिटाई करती है. हालांकि अभी तक मौलाना को कोड़े से पीटने का करने का कारण सामने नहीं आया है. वायरल वीडियो को लेकर जामो थाना प्रभारी विनोद सिंह ने बताया कि वीडियो संज्ञान में आया है. महिला और मौलाना की तलाश की जा रही है.




