Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

मीरजापुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई - भैंस चोर गिरोह के चार सदस्य गिरफ्तार, 2 भैंसें, पिकअप वाहन और नकदी बरामद

मीरजापुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई - भैंस चोर गिरोह के चार सदस्य गिरफ्तार, 2 भैंसें, पिकअप वाहन और नकदी बरामद
X


रिपोर्ट विजय तिवारी


मीरजापुर के कछवां थाना क्षेत्र में सक्रिय भैंस चोर गिरोह का पुलिस ने पर्दाफाश किया है। शनिवार को पुलिस ने गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी की गई 2 भैंसें, पिकअप वाहन (UP 65 FT 7908) और ₹3310 नकद बरामद किए।

घटना

28 अगस्त को नरायनपुर गांव निवासी सीता पत्नी धर्मेंद्र पटेल ने घर के बाहर खूटे से बंधी भैंस चोरी होने की तहरीर कछवां थाने में दी थी। तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर विवेचना शुरू हुई। जांच में सीसीटीवी फुटेज से पुलिस को अहम सुराग मिले। इसी बीच मुखबिर से सूचना मिली कि कछवां क्षेत्र में कुछ संदिग्ध लोग मौजूद हैं।

गिरफ्तारी

सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने दबिश देकर चार आरोपियों को धर दबोचा—

1. सोनू पुत्र खुडबुड निवासी ग्राम पाहो, कछवां

2. सूर्यकान्त दूबे पुत्र लक्ष्मीशंकर दूबे निवासी दुनाई, कछवां

3. दिव्याशू उर्फ बीरू पुत्र बसंत पटेल निवासी ग्राम आही, कछवां

4. सुभाष राठौर पुत्र मगरू निवासी सुंदरपुर, थाना चितईपुर, वाराणसी

पूछताछ व खुलासा

पुलिस की पूछताछ में चारों ने चोरी की घटना कबूल की। आरोपियों की निशानदेही पर चोरी की गई दो भैंसें और परिवहन में प्रयुक्त पिकअप बरामद हुई। पुलिस ने बताया कि यह गिरोह पहले इलाके की रेकी करता था, उसके बाद मौका पाकर भैंस चोरी कर ले जाता और चोरी की भैंसों को वाराणसी में बेच देता था।

अधिकारियों का बयान

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा के निर्देशन पर सीओ सदर अमर बहादुर व थाना प्रभारी कछवां की टीम ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया। गिरफ्तार चारों अभियुक्तों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कछवां पुलिस ने उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा।

Next Story
Share it