Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

मुनीर आर्मी को बड़ा झटका! पाकिस्तान के ये 2 इलाके अब सेना के कंट्रोल में नहीं

मुनीर आर्मी को बड़ा झटका! पाकिस्तान के ये 2 इलाके अब सेना के कंट्रोल में नहीं
X

भारत के साथ तनाव के बीच बलूच लड़ाकों ने पाकिस्तान सेना को करारा झटका दिया है. केच और पंजगुर जैसे महत्वपूर्ण इलाकों पर कब्जा कर लड़ाकों ने पाकिस्तानी सेना को पीछे हटा दिया. पाकिस्तान सरकार ने हालात को नियंत्रण में करने के लिए आंदोलनकारियों को रिहा करने का फैसला लिया है, लेकिन स्थिति अभी भी गंभीर बनी हुई है.

भारत से तनाव के बीच असीम मुनीर की फौज को बड़ा झटका लगा है. यह झटका बलूचिस्तान के लड़ाकों ने दिया है. बलूचिस्तान के लड़ाकों ने पाकिस्तान सेना को पीटकर उसके 2 इलाके को छीन लिया है. दोनों ही इलाके पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत के हैं.

द बलूचिस्तान पोस्ट के मुताबिक बलूचिस्तान प्रांत में लड़ाकों ने अपने हमले को तेज कर दिया है. शुक्रवार को बलूच लड़ाकों ने केच, पंजगुर और लासबेला जिले में धमाके किए. केच और पंजगुर में मौजूद सेना के जवानों को मारकर भगा दिया गया. दोनों ही इलाके को बलूच लड़ाकों ने अपने कब्जे में ले लिया.

नाकेबंदी कर हमला किया

रिपोर्ट में कहा गया है कि केच इलाके में पहले लड़ाकों ने नाकेबंदी की. नाकेबंदी के बाद थाने और सरकारी दफ्तरों पर धावा बोला गया. यहां मौजूद पाकिस्तान सरकार के अफसर और सेना के जवानों की पिटाई की गई.

इसके बाद लड़ाकों ने केच इलाके में मौजूद दफ्तरों में आग लगा दी. आग लगते ही इलाके से जवान और सरकारी कर्मचारी भाग निकले. इसके बाद बलूच लड़ाकों ने इसे खुद का इलाका घोषित किया.

इसी तरह का मामला पंजगुर में देखने को मिला है. पंजगुर में भी लड़ाकों ने पहले नाकेबंदी की और फिर उसके बाद हमला बोल दिया. वहीं लासबेला में लड़ाकों ने विरोध करने वाले 3 लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी.

बलूचिस्तान में लड़ाई तेज

भारत से तनाव के बीच बलूचिस्तान में लड़ाई तेज हो गई है. पिछले एक हफ्ते में 5 से अधिक जगहों पर बलूच लड़ाकों ने अटैक किया है. बलूचिस्तान के मामले को ठंडा करने के लिए पाकिस्तान की सरकार ने 150 बलूच आंदोलनकारियों को रिहा करने का फैसला किया है.

पाकिस्तान सरकार के मुताबिक स्थिति को कंट्रोल करने के लिए यह फैसला किया गया है. हालांकि, सरकार का यह फैसला बेअसर साबित हुआ है.

पूर्व गृह मंत्री ने दी चेतावनी

बलूच इलाके में तेज हो रहे आंदोलन के बीच पूर्व गृह मंत्री फजलुर रहमान ने सरकार को चेतावनी दी है. फजलुर का कहना है कि सभी सैनिकों को अगर सीमा पर भेज दोगे और भारत से जंग लड़ोगे तो अंदर के हालात को कौन संभालेगा?

फजलुर का कहना है कि सरकार खैबर, गिलिगिट और बलूतचिस्तान में आंतरिक संघर्ष से जूझ रही है, लेकिन इस पर ध्यान देने की बजाय सैनिकों को सीमा पर भेजना चाह रही है.

Next Story
Share it