Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

विश्व पशु चिकित्सा दिवस पर 1962 एम्बुलेंस कर्मियों ने पशुओं की सेवा का लिया संकल्प

विश्व पशु चिकित्सा दिवस पर 1962 एम्बुलेंस कर्मियों ने पशुओं की सेवा का लिया संकल्प
X


आशुतोष शुक्ल/बस्ती

बस्ती - विश्व पशु चिकित्सा दिवस का आयोजन शनिवार को बस्ती नगर के मुख्य पशु चिकित्सा कार्यालय किया गया। जहाँ कर्मियों ने पशुओं की सेवा का संकल्प लिया। पशु चिकित्सकों द्वारा किए गए जीवन रक्षक कार्यों को उजागर करने और बढ़ावा देने के प्रयासों पर चर्चा की गई। पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ० विजय श्रीवास्तव ने कहा कि यह दिन उन लोगों को पहचान और सम्मान प्रदान करता है, जिन्होंने अपना जीवन पशु सेवा के लिए समर्पित कर दिया। इंसानों की तुलना में जानवर की देखभाल करना कठिन है। और साथ ही यह भी बताया कि पशु चिकित्सा दिवस की शुरुआत पशुओं के स्वास्थ्य, कल्याण और अधिकारों को बनाए रखने के लिए की गई थी। इसमें पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ० अनुप,डॉ० अभय, डॉ० अब्दुल हफिज,डॉ० अमर एवं समस्त 1962 एम्बुलेंस पशु चिकित्सा अधिकारी एवं कर्मचारी, 1962 प्रोग्राम मैनेजर राजन विश्वकर्मा उपस्थित रहे।

Next Story
Share it