Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

प्रिया सरोज से पूजा पाल तक...यूपी की इन 19 महिला MP और MLA's पर दर्ज हैं आपराधिक मामले

प्रिया सरोज से पूजा पाल तक...यूपी की इन 19 महिला MP और MLAs पर दर्ज हैं आपराधिक मामले
X

उत्तर प्रदेश की 80 लोकसभा सीटों और 403 विधानसभा क्षेत्रों में से कुल 65 महिलाएं सांसद और विधायक हैं. इसमें से 29 फीसदी महिला सांसदों और विधायकों (कुल संख्या 19) ने खुद पर आपराधिक मामले दर्ज होने की जानकारी दी है. वहीं 18 फीसदी महिला सांसदों और विधायकों (कुल संख्या 12) ने गंभीर आपराधिक मामले दर्ज होने की जानकारी दी है. यह दावा एडीआर की रिपोर्ट में किया गया है. इसमें एक 1 पर हत्या से संबंधित मामला दर्ज है. तो वहीं 3 पर हत्या का प्रयास करने संबंधी मामला दर्ज है.

हत्या से संबंधित मामले में कौशांबी की चैल सीट से समाजवादी पार्टी की विधायक पूजा पाल पर मामला दर्ज है. उन पर आईपीसी की धारा 302 (अब बीएनएस में 103 (1)) के तहत मामला दर्ज है. इस पर कुल 3 मामले दर्ज हैं. इन मामलों में आईपीसी की 4 गंभीर और 8 अन्य धाराएं लगाई गई हैं.

वहीं प्रतापगढ़ की रामपुर खास से कांग्रेस विधायक आराधना मिश्रा मोना पर कुल 6 मामले दर्ज हैं जिसमें 9 गंभीर धाराएं लगीं हैं वहीं अन्य 38 अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज है. इसके अलावा प्रयागराज की प्रतापपुर सीट से विजमा यादव पर कुल 2 मामले दर्ज हैं, जिसमें 8 धाराएं गंभीर और 11 अन्य धाराएं लगाई गईं हैं.

ये हैं वो 19 महिला और सांसद जिन पर दर्ज हैं मामले

यूपी की जिन महिला सांसदों और विधायकों ने अपने खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज होने की जानकारी दी है उसमें आराधना, पूजा पाल और विजमा के अलावा मिलक से विधायक राजबाला सिंह (1), तिलहर से विधायक सलोना कुशावाहा (2) असमोली से विधायक पिंकी सिंह (1), महमूदाबाद से विधायक आशा मौर्या (3), अकबरपुर रनिया से विधायक प्रतिभा शुक्ला (1), मीरजारपुर से सांसद अनुप्रिया पटेल (2), भींगा से विधायक इंद्राणी देवी (2), डुमरियागंज से विधायक सैयदा खातून (1) कल्याणपुर से विधायक नीलम कटियार (1), बांसडीह से विधायक केतकी सिंह (3), मीरापुर से विधायक मिथलेश पाल (1), खुर्जा से विधायक मीनाक्षी सिंह (1) , राज्यसभा सांसद संगीता (1) सलेमपुर सीट से विधायक विजय लक्ष्मी गौतम (1), राठ से विधायक मनीषा (3), मछलीशहर से लोकसभा सांसद प्रिया सरोज (2) शामिल है.

2 सांसद हैं अरबपति

एडीआर की रिपोर्ट में यह भी जानकारी दी गई है कि राज्य की 65 महिला सांसदों और विधायकों में से 2 अरबपति हैं. इसमें राज्यसभा सांसद जया अमिताभ बच्चन और मथुरा से सांसद हेमा मालिनी शामिल हैं. जया की संपत्ति जहां 1,578 करोड़ रुपये है तो वहीं हेमा की संप्तति 270 करोड़ से ज्यादा है.

शैक्षणिक स्तर पर दी गई जानकारी के अनुसार राज्य की 4 महिला सांसद और विधायक- साक्षर हैं. वहीं 9 ने 5 से 12वीं तक की शिक्षा ली है. स्नातक और इससे ज्यादा की पढ़ाई करने वालों में 52 महिला सांसद और विधायक शामिल हैं. इसके साथ ही यूपी में कुल महिला सांसद और विधायकों में से 39 की उम्र 50 या उससे कम है. वहीं 50 वर्ष या उससे अधिक उम्र में 26 शामिल हैं.

Next Story
Share it