कालिख पोती नंबर प्लेट, रफ्तार बनी काल: एनएच-19 पर डंफर ट्रक से टकराया, दो घंटे से अधिक समय तक रेस्क्यू के बाद चालक निकला बाहर

रिपोर्ट: ओ पी श्रीवास्तव, चंदौली
चंदौली। खबर जनपद चंदौली से है जहां बुधवार की अलसुबह सैयदराजा थाना क्षेत्र अंतर्गत नेशनल हाईवे-19 पर सवैया गांव के पास एक दर्दनाक हादसा हो गया। बिहार की ओर जा रहा तेज रफ्तार डंफर सड़क पर खड़े एक ट्रक में जबरदस्त टक्कर मार बैठा। टक्कर इतनी तेज थी कि डंफर का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और चालक केबिन में फंस गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, डंफर की नंबर प्लेट पर कालिख पोती गई थी जिससे उसकी पहचान छुपाई जा रही थी। आशंका जताई जा रही है कि यह डंफर नियमों को ताक पर रखकर ओवरलोड होकर तेज रफ्तार में दौड़ रहा था।
हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और एनएचएआई की रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची। लगभग दो घंटे तक चले राहत और बचाव अभियान के बाद क्रेन की मदद से चालक को केबिन से बाहर निकाला गया। जानकारी के अनुसार घायल चालक की पहचान बिहार निवासी दीपक के रूप में हुई है। उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। तत्काल उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया।घटना के बाद हाईवे पर अफरा-तफरी मच गई और यातायात कुछ समय के लिए बाधित रहा। पुलिस टीम आगे की वैधानिक कार्रवाई और जांच में जुटी है।




