Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

स्कूली बच्चों की सुरक्षा पर खतरा! सेन्ट जॉन्स स्कूल के 18 वाहन अनफिट, प्रबन्धन के खिलाफ कार्रवाई की संस्तुति

स्कूली बच्चों की सुरक्षा पर खतरा! सेन्ट जॉन्स स्कूल के 18 वाहन अनफिट, प्रबन्धन के खिलाफ कार्रवाई की संस्तुति
X


रिपोर्ट: ओ पी श्रीवास्तव, चंदौली

चंदौली: मुख्यालय के निर्देश पर 1 जुलाई से 15 जुलाई 2025 तक चलाए जा रहे "विशेष चेकिंग अभियान" के अंतर्गत चंदौली परिवहन विभाग द्वारा सेन्ट जॉन्स स्कूल, कटसिला में स्कूली वाहनों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में 25 वाहनों में से 18 वाहन अनफिट पाए गए, जिनके फिटनेस, बीमा सहित अन्य आवश्यक दस्तावेज की वैधता समाप्त हो चुकी थी। संबंधित वाहनों का तत्काल चालान किया गया।

निरीक्षण के दौरान चौंकाने वाला खुलासा हुआ कि स्कूल प्रबन्धन प्राइवेट वाहन मालिकों से मिलीभगत कर अनाधिकृत ढंग से बच्चों का परिवहन करा रहा था। कई वाहनों में निर्धारित क्षमता से अधिक बच्चों को बैठाया गया था, जिससे संभावित दुर्घटनाओं का खतरा बना हुआ है।इस गंभीर लापरवाही को देखते हुए जिलाधिकारी को स्कूल प्रबन्धन के विरुद्ध विधिक कार्रवाई करने व विद्यालय की मान्यता रद्द करने हेतु पत्र भेजा गया है।

विदित हो कि जनपद में कुल 602 पंजीकृत स्कूली वाहन: 429 बस, 114 वैन, 59 अन्य । इनमें से 39 वाहनों का फिटनेस समाप्त है।सभी स्कूलों को एक सप्ताह में वाहनों की फिटनेस प्रमाणित कराने का नोटिस दिया गया है। सख्त निर्देश है कि तय समय में अनुपालन न करने पर पंजीयन निलंबन व निरस्तीकरण की कार्यवाही होगी एवं बिना वैध दस्तावेज वाले वाहनों को RVSF के तहत स्क्रैपिंग की चेतावनी दी गई है।

वाहन डाटाबेस व सख्त निगरानी

परिवहन विभाग द्वारा जिले के सभी स्कूलों में जाकर वाहन की 25 बिंदुओं पर जांच की जा रही है, जिसमें ड्राइवर का चरित्र सत्यापन, ड्राइविंग लाइसेंस की वैधता सहित अन्य सुरक्षा मापदंड शामिल हैं।विशेष चेकिंग अभियान के तहत जिले के अन्य विद्यालयों की भी जांच की जाएगी। इस दौरान परिवहन विभाग की माने तो नियमों का उल्लंघन करने वाले किसी भी स्कूल को बख्शा नहीं जाएगा।बच्चों की सुरक्षा से कोई समझौता नहीं होगा। अनधिकृत व अनफिट वाहनों की जिले में कोई जगह नहीं होगी।

Next Story
Share it