Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

उन्नाव : आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर डिवाइडर से टकराकर पलटा लोडर, 18 घायल

उन्नाव : आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर डिवाइडर से टकराकर पलटा लोडर, 18 घायल
X

उन्नाव। : लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर औरास क्षेत्र में एक लोडर अनियंत्रित हो पलट गया। हादसे में लोडर सवार 26 लोगों में दंपती समेत 18 लोग घायल हो गए। गंभीर घायलों में तीन को लखनऊ केजीएमयू रेफर किया गया है। अन्य को सीएचसी में इलाज के बाद दूसरे वाहन से घर भेजा गया। सभी लोडर में बैठकर राजस्थान में बाला जी व खाटू श्याम के दर्शन कर लौट रहे थे।

राजस्थान खाटू श्याम के दर्शन से लौट रहे थे

लखनऊ के इंटौजा क्षेत्र के कुंडापुर निवासी अमन लोडर चलाता है। 25 दिसंबर को अमन अपने रिश्तेदार व पड़ोसी समेत 26 लोगों को लोडर में बैठकर खाटू श्याम व बालाजी मंदिर दर्शन करने के लिए राजस्थान गया था। शनिवार को वह घर लौट रहा था। सुबह करीब आठ बजे औरास क्षेत्र में एक्सप्रेसवे पर लोधाटिकुर (पंचम खेड़ा) गांव के पास चालक अमन को झपकी लग गई, जिससे लोडर डिवाइडर से टकराकर दो तीन बार पलटी खाकर फेसिंग जाली से टकराकर रुक गया।

हादसे के बाद मची चीखपुकार

हादसे के बाद लोडर में बैठे लोगों में चीख पुकार मच गई। करीब 20 मिनट बाद पहुंचे यूपीडा कर्मियों ने पुलिस की मदद से 18 घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया। एक मासूम समेत तीन को केजीएमयू लखनऊ रेफर किया गया। अन्य को इलाज के बाद गंतव्य के लिए भेजा गया।

ये हुए घायल

संदीप, उसकी पत्नी रामलली, दो वर्षीय सनी पुत्र दुर्गेश निवासी कुंडापुर इंटौजा लखनऊ, जैकी, सचिन, पल्लवी उसके पिता राजेश, मां बबली, बहन शिवानी, रवि पुत्र बबलू, अभिषेक, रामकली, रवि, निर्मला, सोनावती, मंजू वर्मा, रंजीता समेत अन्य घायल हुए हैं।

Next Story
Share it