Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

महाराष्ट्र: विरार बिल्डिंग हादसे अब तक 17 की मौत, बिल्डर और जमीन मालिक सहित 5 अरेस्ट

महाराष्ट्र: विरार बिल्डिंग हादसे अब तक 17 की मौत, बिल्डर और जमीन मालिक सहित 5 अरेस्ट
X

महाराष्ट्र के पालघर जिले के विरार में चार मंजिला इमारत का एक हिस्सा ढ़ह गया था. इस हादसे में अब तक 17 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 9 अन्य घायल है. घायलों का इलाज अस्पताल में चल रहा है. मामले को लेकर स्थानीय लोगों ने बिल्डर और अधिकारियों पर लापरवाही का आरोप लगाया था. लोगों का कहना था कि एक अनाधिकृत बिल्डिंग इतने सारे निवासियों को कैसे रहने दिया गया. अब मामले को लेकर प्रशासन ने एक्शन लेते हुए कुल 5 लोगों को गिरफ्तार किया है.

गिरफ्तार किए गए लोगों में बिल्डर नीतल साने के आलावा, मूल जमीन मालिक के निधन के बाद उसके वारिसों दो बेटियां और उनके पति सहित कुल 4 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. मूल जमीन मालिक क वारिसों में गरफ्तार किए गए लोगों में बेटी शुभांगी भोईर और उसका पति सुरेंद्र भोईर दुसरी बेटी संध्या पाटील और उसके पति मंगेश पाटील को गिरफ्तार किया गया है.

न्यायालय ने आरोपियों को रिमांड पर भेज

पुलिस ने पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर वसई न्यायलय में पेश कर दिया है. मामले में न्यायालय ने बिल्डर नीतल साने को 8 दिन और जमीन के वारिसों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. इस पूरे मामले में विरार पुलिस थाने में सदोष मनुष्यवध (culpable homicide) और MRTP अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया था, जिसे बाद में क्राइम यूनिट-3 को सौंपा गया है.

मृतक के परिजन को 5 लाख की आर्थिक सहायत

गौरतलब है कि 26 अगस्त की रात 11:45 बजे विरार पूर्व विजय नगर स्थित रमाबाई अपार्टमेंट की चार मंजिला इमारत का आधा हिस्सा ढह गया था, जिसमें 17 लोगों की मौत हो गई है और 9 लोग गंभीर रूप से घायल हुए है. इसको लेकर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स मामले पर दुख जताया था. उन्होंने मृतकों के परिजनों को 5 लाख रुपये की वित्तीय सहायता देने की भी घोषणा की थी.

Next Story
Share it