Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

वाराणसी एयरपोर्ट पर इंडिगो विमान की इमरजेंसी लैंडिंग, फ्यूल लीक की आशंका से मचा हड़कंप — सभी 166 यात्री सुरक्षित

वाराणसी एयरपोर्ट पर इंडिगो विमान की इमरजेंसी लैंडिंग, फ्यूल लीक की आशंका से मचा हड़कंप — सभी 166 यात्री सुरक्षित
X


डेस्क रिपोर्ट : विजय तिवारी

वाराणसी एयरपोर्ट पर बुधवार शाम उस समय अफरातफरी मच गई जब कोलकाता से श्रीनगर जा रही इंडिगो की फ्लाइट 6E-6961 को आपात स्थिति में उतरना पड़ा। विमान में सवार यात्रियों की संख्या 166 थी। एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) को पायलट ने “मेडे-मेडे” सिग्नल भेजा, जो अंतरराष्ट्रीय स्तर पर संकट की स्थिति का संकेत होता है।

फ्यूल लीक की आशंका से बढ़ी चिंता

सूत्रों के मुताबिक, विमान में फ्यूल लीक होने की सूचना मिलने पर तत्काल आपात लैंडिंग की तैयारी शुरू की गई। यात्रियों को जब इस बात की भनक लगी, तो विमान के अंदर तनाव का माहौल बन गया। हालांकि, क्रू मेंबर्स ने यात्रियों को संयम बनाए रखने की अपील की और स्थिति पर नियंत्रण रखा।

पायलट की सूझबूझ से सुरक्षित लैंडिंग

वाराणसी एटीसी से अनुमति मिलने के बाद पायलट ने विमान को शाम 4:10 बजे सुरक्षित रूप से उतार दिया। एयरपोर्ट प्रशासन ने एहतियातन फायर ब्रिगेड और मेडिकल टीम को पहले से रनवे पर तैनात कर रखा था। लैंडिंग के बाद विमान को अलग रनवे पर खड़ा कर तकनीकी जांच शुरू की गई।

सभी यात्री पूरी तरह सुरक्षित

इंडिगो एयरलाइन के अनुसार, विमान में सवार सभी यात्री पूरी तरह सुरक्षित हैं। उन्हें एहतियात के तौर पर एराइवल हॉल में रोका गया है। एयरलाइन की तकनीकी टीम और इंजीनियर विमान के फ्यूल सिस्टम और इंजन की गहन जांच में जुटे हैं।

समय रहते टली बड़ी दुर्घटना

एयरपोर्ट प्रबंधन और इंडिगो स्टाफ की तत्परता से एक बड़ी दुर्घटना टल गई। एयरपोर्ट अधिकारियों ने बताया कि स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है और फ्यूल लीक की असली वजह जानने के लिए विस्तृत रिपोर्ट तैयार की जा रही है।

---

कोलकाता से श्रीनगर जा रहा था विमान

166 यात्री सवार थे, सभी सुरक्षित

4:10 बजे वाराणसी में की गई इमरजेंसी लैंडिंग

फ्यूल लीक की जांच जारी

एयरलाइन और प्रशासन की त्वरित कार्रवाई से टली बड़ी घटना

Next Story
Share it