Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

धूमधाम से मनाया गया 16वां स्थापना दिवस- 200 लोगों को पत्रकार सहित विभिन्न क्षेत्रों के प्रमुखों को किया गया सम्मानित

धूमधाम से मनाया गया 16वां स्थापना दिवस- 200 लोगों को पत्रकार सहित विभिन्न क्षेत्रों के प्रमुखों को किया गया सम्मानित
X



मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं पूर्व प्रधानमंत्री वीपी सिंह की बहू एवं जबलपुर आरपीएफ के सीनियर सिक्योरिटी कमिश्नर

गोण्डा। राष्ट्रीय हिंदी दैनिक बदलता स्वरूप का 16वां स्थापना दिवस गांधी पार्क के टाउन हॉल में धूमधाम से संपन्न हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व प्रधानमंत्री स्व0 वी पी सिंह की बहू एवं पूर्व सदस्य राज्य वन्य जीव निगम उ.प्र. निहारिका सिंह, आरपीएफ जबलपुर के सीनियर सिक्योरिटी कमिश्नर मुनव्वर खान, अखिल भारतीय पत्रकार संघ के प्रदेश अध्यक्ष कपिल देव तिवारी "के0डी", नव दुर्गा टाइम्स के सम्पादक एस के पांडेय व समाचार पत्र के प्रधान संपादक पवन जायसवाल, समाचार संपादक पंकज श्रीवास्तव ने मां सरस्वती की पूजन अर्चन करते हुए दीप प्रज्वलन से कार्यक्रम की शुरुआत हुई। विभिन्न स्कूलों की छात्राओं द्वारा गणेश वंदना, सरस्वती वंदना, नृत्य एवं गायन की सुंदर प्रस्तुति की गई, जिसके लिए उन्हें पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। समाचार पत्र की ओर से तरबगंज के भिखनापुर गांव में जेपी इंटर कॉलेज में निबंध प्रतियोगिता कराई गई थी, जिसमें कक्षा 9 व 10 के छात्राओं प्रथम द्वितीय व तृतीय को प्रमाण पत्र व पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। वहीं विभिन्न क्षेत्रों से आए लगभग पत्रकारों सहित 200 लोगों को समाचार पत्र द्वारा सम्मानित किया गया। जिसमें मुख्य रूप से जनपद के वरिष्ठ पत्रकार में जानकी शरण द्विवेदी, टीपी सिंह, पी पी यादव, लायंस क्लब गोंडा सेवा से बसंत कुमार नेवटिया व अमित पांडे, रोटरी क्लब गोंडा ग्रीन से चेतन अग्रवाल, इंकलाब फाउंडेशन से एडवोकेट विजय विक्रम सिंह, परसपुर विकास मंच के अध्यक्ष डॉ अरुण सिंह, पेंशनर्स कल्याण समिति के जिलाध्यक्ष के बी सिंह, प्रांतीय मंत्री अनिल श्रीवास्तव, सी.डब्लयू.सी के अध्यक्ष प्रेम शंकर श्रीवास्तव, सुदीप श्रीवास्तव, श्री चित्रगुप्त सभा के अध्यक्ष अरविंद श्रीवास्तव गप्पू एवं फातिमा इंटर कॉलेज के प्रवक्ता अश्विनी श्रीवास्तव, सिक्ख समाज से अजीत सिंह सलूजा व राजेंद्र सिंह भाटिया, चित्रांश कल्याण समिति के अध्यक्ष दिलीप कुमार श्रीवास्तव, इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी से हाकिम अली, जसपाल सिंह सलूजा, कसीम सिद्दीकी, नगर पालिका परिषद गोंडा से चेयरमैन प्रतिनिधि डॉक्टर राशिद इकबाल, काजी हाशिम रसूल सफाई इंस्पेक्टर व बनवारी सफाई कर्मी को बेस्ट स्वीपर के रुप में, गोण्डाचिकित्सा जगत से डिप्टी सीएमओ डा आदित्य वर्मा, डॉ. दीपक कुमार,डा ए के सिंह,डॉ. ए के उपाध्यक्ष, डॉ पुन्नयोदय मिश्रा, डा अर्पिता कृपलानी, डॉ पीयूष रंजन, डा अनिल कुमार, डा. गयासुद्दीन, डॉ राजीव कुमार मौर्य शिक्षा क्षेत्र से प्रधानाचार्य मेजर राजेश द्विवेदी, डॉ अभय श्रीवास्तव, काजी इशरत मोहम्मद, नूर मोहम्मद, मुस्तगीस, रेलवे से एरिया मैनेजर गिरीश सिंह, स्टेशन अधीक्षक मीणा सीआईबी प्रभारी उदयराज, एस.आई.बी. प्रभारी प्रशांत मिश्रा, प्लेटफॉर्म निरीक्षक के एल यादव, एच आई जितेंद्र शर्मा, कांग्रेस पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष प्रमोद कुमार मिश्रा, जायसवाल समाज गोंडा के अध्यक्ष राजकुमार जायसवाल व वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेश जायसवाल, सिंधी समाज से राजू सिंधी व राजेश राय चंदानी, प्रधान संघ जिलाध्यक्ष उमापति त्रिपाठी, वजीरगंज प्रधान सुशील जायसवाल, अपर जिला सूचना अधिकारी अनिल कुमार सिंह, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि विभाग से दोनों निरीक्षकों को हमारे मुख्य व विशिष्ट अतिथि द्वारा सम्मानित किया गया। वहीं अन्य जनपदों से आए पत्रकार फतेहपुर से अमित बिहारी शरन, बहराइच से आनंद गुप्ता व आकाश जायसवाल, के0के0 सक्सेना , जतिन यज्ञसैनी , अनवार खाँ मोनू आदि, अयोध्या से महेंद्र उपाध्याय व आचार्य स्कंद दास आदि, श्रावस्ती से हिमांशु गुप्ता, नीतीश कुमार तिवारी, रवि शर्मा बलरामपुर से सत्य प्रकाश शुक्ला, देवमणि शुक्ला सहित सीतापुर, बाराबंकी, बस्ती समेत जनपद गोंडा के लगभग सभी प्रिंट मीडिया एवं इलेक्ट्रॉनिक विंग से तमाम लोगों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के सफल संचालन में पत्रकार घनश्याम कोहली, पंकज सिन्हा, रईस अहमद, कुंवर विनीत प्रताप श्रीवास्तव, महेंद्र यादव, दानिश अली, रामजन्म तिवारी, अजय श्रीवास्तव आदि की सराहनीय भूमिका रही। समारोह का संचालन अतुल कुमार श्रीवास्तव एवं समापन समाचार संपादक पंकज कुमार श्रीवास्तव द्वारा किया गया। अखिल भारतीय पत्रकार संघ के प्रदेश अध्यक्ष कपिल देव तिवारी द्वारा अपने संगठन के जिलाध्यक्ष पद के लिए रईस अहमद को मनोनीत करते हुए उनसे आशा व्यक्त की कि गोण्डा में जल्द ही एक अच्छे संगठन का निर्माण कर संगठन व पत्रकारों के हित में कुछ अच्छा कार्य करेंगे तथा पत्रकार को संबोधित करते हुए उनके कर्तव्यों व उनके कार्यों एवं इस समय पत्रकारों पर हो रहे अत्याचार एवं तत्काल पत्रकारों पर मुकदमा लिखा जाने आदि विषयों पर विस्तार से चर्चा की। श्री तिवारी ने कहा कि जागरूक नागरिक व पत्रकार में विभेद है।समाज में हो रहे किसी घटना अथवा सूचना की फोटो विडियो लेके सोशल मिडिया पर पोस्ट करने वाला हर व्यक्ति पत्रकार नही हो सकता क्योकिं फोटो विडियो अपलोड करने के पहले या बाद की जानकारी उसको नही होती,जबकि पत्रकार उस सूचना की तह तक जाता है अपने स्रोतो से सब जानकारी जुटाता है संबंधित लोगो का पक्ष सुनता है उसके बाद ही अपनी लेखनी चलाता है।पत्रकारों को आपस में छोटे बड़े बैनर की मानसिकता व आपस के मतभेद को भुलाकर एकजुट होने की जरुरत है। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि ने अपने सम्बोधन में कहा कि समाज में सरकार और जनता के बीच पत्रकार सेतु की तरह काम करता है तभी उसको लोकतंत्र का चौथा स्तम्भ कहा गया है, आज किसी घटना या गलत कार्यो की सूचना पुलिस के साथ साथ मीडिया को भी दिया जाता है जिससे उस घटना की निश्पक्षता बनी रहे पुलिस द्वारा घटना के बाद कोई फेरबदल ना किया जा सके। उन्नहोने गोंडा के सांस्कृतिक व ऐतिहासिक विरासत व मह्त्व पर चर्चा करते हुए कहा कि सभी को अपने क्षेत्र गांव, जनपद का इतिहास पता होना चाहिये उस इतिहास से हमको प्रेरणा व बहुत कुछ सीखने को मिलेगा। इस उद्देश्यों की पूर्ति के लिये अयोध्या दोआब एक्सन ग्रुप की स्थापना की जा रही है।उन्होने बदलता स्वरुप के 16वीं स्थापना दिवस के व प्रधान संपादक पवन जायसवाल के जन्मदिन के अवसर पर तथा कार्यक्रम की सफलता की बधाई देते हुए भविष्य में भी ऐसे कार्यक्रम के आयोजन के लिये शुभकामना दिया।

Next Story
Share it