गौ - तस्करों पर वज्र बनकर टूटा चंदौली पुलिस का डंडा, दो दिनों की कार्रवाई में 15 पशु तस्करों समेत करीब 40 राशि गोवंश से अधिक बरामद...
ओ पी श्रीवास्तव, चंदौली...
चंदौली/अलीनगर: खबर जनपद चंदौली से है जहां अलीनगर थाना पुलिस द्वारा बड़ी कार्रवाई अमल में लाई गई है। बता दें कि एसपी आदित्य लांगहे के निर्देशन में गौ तस्करी के गोरखधंधे पर नकेल कसने को जनपद पुलिस द्वारा लगातार सघन अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में अलीनगर थाना पुलिस द्वारा दो दिनों के अंदर बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए 15 गो तस्करों समेत करीब 40 राशि गोवंश से अधिक को बरामद किया गया है। गिरफ्तार गो तस्करों के विरुद्ध वैधानिक कार्रवाई जारी है।
आपको बता दें कि यूपी के चंदौली जिले का बिहार बार्डर से जुड़ाव होने के कारण गौ तस्करी का गोरखधंधा तेजी से पांव पसार रहा है। जनपद के विभिन्न जगहों से गौ तस्करी को गौ तस्करों द्वारा बखूबी अंजाम देते हुए वध हेतु पश्चिम बंगाल ले जाया जा रहा है, इसके लिए सबसे माकुब रास्ता नेशनल हाईवे का बन गया है। गौ - तस्करी के इस गोरखधंधे पर लगाम लगाने को महकमा लगातार सक्रिय अभियान चला रहा है। इसी क्रम में डीडीयू नगर क्षेत्राधिकारी आशुतोष कुमार के कुशल पर्यवेक्षण में अलीनगर थाना पुलिस लगातार चेकिंग अभियान चलाकर 29 सितम्बर से लेकर 01 अक्टूबर तक 15 गौ तस्करों को गिरफ्तार कर करीब 40 राशि से अधिक गोवंश को बरामद किया गया है। यह बरामदगी अलीनगर थाना क्षेत्र के अलग - अलग स्थानों द्वारा डीसीएम वाहन और कंटेनर वाहन से की गई है।
इस संबंध में क्षेत्राधिकारी डीडीयू नगर आशुतोष कुमार की माने तो दिनांक 01 अक्टूबर को पिकअप वाहन से 13 राशि गोवंश समेत तीन गौ तस्करों को गिरफ्तार कर पंचफेड़वा के समीप नेशनल हाईवे से बरामद किया गया। वहीं अन्य कार्रवाई में अलीनगर थाना पुलिस द्वारा पीडी गुरुकुलम स्कूल के समीप नेशनल हाईवे से डीसीएम वाहन की चेकिंग करने पर वध हेतु पश्चिम बंगाल ले जाए जा रहे 25 राशि गोवंश समेत तीन तस्करों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों के खिलाफ विधिक कार्रवाई जारी है।