Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

चंदौली में 15 लाख की शराब नष्ट, 292 पेटी का किया गया विनष्टीकरण

चंदौली में 15 लाख की शराब नष्ट, 292 पेटी का किया गया विनष्टीकरण
X


रिपोर्ट: ओ पी श्रीवास्तव, चंदौली

मुगलसराय/चंदौली: जिले में अवैध या अप्रचलित शराब के खिलाफ प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 292 पेटी शराब का विनष्टीकरण किया। अनुमान के मुताबिक, इस शराब की बाजार कीमत लगभग 15 लाख रुपये आंकी गई है।

यह कार्रवाई लाइसेंस नवीनीकरण न होने की स्थिति में की गई, जिसमें वर्ष 2025-26 के लिए निर्धारित मानकों के अनुरूप लाइसेंस न होने के कारण शराब को नष्ट किया गया।

एसडीएम विजय कुमार द्विवेदी की अगुवाई में इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया। उनके साथ उप आबकारी आयुक्त प्रदीप कुमार दुबे (वाराणसी प्रभारी), जिला आबकारी अधिकारी सुभाष चंद्र, और आबकारी निरीक्षक संगीता जायसवाल की संयुक्त टीम मौजूद रही।

विनष्टीकरण की यह प्रक्रिया पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर (मुगलसराय) में पूरी की गई। अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि आगामी किसी भी अवैध या अप्रचलित स्टॉक के विरुद्ध भी ऐसी ही कड़ी कार्रवाई की जाएगी।प्रशासन ने यह भी आश्वस्त किया कि वर्ष 2025 में बची सभी अप्रयुक्त शराब को नियमों के तहत जल्द ही नष्ट कर दिया जाएगा, जिससे भविष्य में किसी प्रकार की अवैध बिक्री या दुरुपयोग की संभावना खत्म की जा सके।

Next Story
Share it