गोतस्करी पर बड़ी कार्रवाई: चन्दौली पुलिस ने 15 गो-तस्करों को दबोचा, 15 गोवंश किए बरामद

ओ पी श्रीवास्तव, चंदौली
चन्दौली/सैयदराजा:जनपद चन्दौली की सैयदराजा पुलिस ने गोतस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए एक संगठित गिरोह का भंडाफोड़ किया है। एनएच-02 हाईवे स्थित बरठी कमरौर ओवरब्रिज पर छापेमारी कर पुलिस ने छह पिकअप/मैजिक वाहनों से 15 जीवित गोवंशों को बरामद किया है। साथ ही मौके से 15 तस्करों को गिरफ्तार कर लिया गया।
इस कार्यवाही को वाराणसी जोन के अपर पुलिस महानिदेशक पीयूष मोर्डिया, पुलिस उपमहानिरीक्षक वैभव कृष्ण तथा चन्दौली के पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे के निर्देश पर अंजाम दिया गया। अभियान का पर्यवेक्षण अपर पुलिस अधीक्षक सदर अनंत चन्द्रशेखर व क्षेत्राधिकारी राजेश राय द्वारा किया गया, जबकि नेतृत्व प्रभारी निरीक्षक विन्देश्वर प्रसाद पाण्डेय कर रहे थे।
मुखबिर से सूचना मिलने पर उपनिरीक्षक दिनेश कुमार सिंह व उनकी टीम ने 26 मई की शाम करीब 5:40 बजे तथा 27 मई की सुबह 6:20 बजे बरठी कमरौर ओवरब्रिज (एनएच-02) पर चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान छह वाहनों को रोका गया, जिनमें गोवंश को ठूंस-ठूंस कर भरा गया था।
गिरफ्तार आरोपियों के पास से बरामदगी के छह वाहन जो क्रमशः UP62CT2876, UP67AT9320, UP44AT1232, UP62CT7312, UP44AT0741 व UP44AT0731 – में लदे 15 गोवंशों को सुरक्षित निकाला गया। साथ ही आरोपियों के पास से 11 एंड्रॉयड मोबाइल फोन व ₹49,200 की नकदी बरामद की गई। सभी आरोपियों के विरुद्ध गोवध निवारण अधिनियम व पशु क्रूरता अधिनियम की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
गिरफ्तार आरोपियों में सुल्तानपुर, गया (बिहार), प्रतापगढ़, जौनपुर और कैमूर (भभुआ, बिहार) जिलों के निवासी शामिल हैं। इनमें कई पहले से आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त रहे हैं।
इस कार्रवाई में सैयदराजा थाने के प्रभारी निरीक्षक विन्देश्वर प्रसाद पाण्डेय के नेतृत्व में उपनिरीक्षक दिनेश कुमार सिंह, हेड कांस्टेबल रूपनारायण सिंह, विजय कुमार व आरक्षी अरविन्द मौर्या, विष्णुदत्त प्रजापति और संतोष कुमार शामिल रहे। पुलिस की इस सघन कार्यवाही से गो-तस्करी में संलिप्त गिरोहों के हौसले पस्त हुए हैं।एसपी चन्दौली आदित्य लांग्हे ने कहा कि जनपद में किसी भी कीमत पर गो-तस्करी को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस प्रकार की कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।