बरेली में प्रशासन की बड़ी कार्रवाई: मौलाना तौकीर रजा के करीबी की पांचवीं संपत्ति सील, 15 करोड़ की दुकानें हुईं बंद

बरेली, 11 अक्टूबर:
26 सितंबर को बरेली में हुए बवाल के बाद प्रशासन की कार्रवाई लगातार जारी है। शनिवार को बरेली विकास प्राधिकरण (बीडीए) के प्रवर्तन दल ने मौलाना तौकीर रजा के करीबी आरिफ की एक और संपत्ति को सील कर दिया। कार्रवाई के तहत करीब 18 दुकानों को बंद किया गया, जिनकी कुल कीमत 15 करोड़ रुपये से अधिक बताई जा रही है।
यह कार्रवाई शनिवार दोपहर 3 बजे से 4:30 बजे के बीच की गई। बीडीए की टीम सबसे पहले पीलीभीत रोड स्थित फ्लोरा गार्डन और फहम लान के पास पहुंचे चार मंजिला व्यापारिक भवन पर पहुंची। यहां के भूतल पर स्टार वर्ल्ड इंटीरियर डेकोरेटर, पहली मंजिल पर कपड़ों का शोरूम और तीसरी मंजिल पर मैक ओवर सैलून को सील किया गया। दूसरी मंजिल खाली बताई गई है।
कार्रवाई के दौरान अधिकारियों ने पहले दुकानों में मौजूद कर्मचारियों और ग्राहकों को बाहर निकलवाया, उसके बाद सुरक्षा कर्मियों की मौजूदगी में सीलिंग की प्रक्रिया पूरी की।
बीडीए अधिकारियों के मुताबिक, यह संपत्तियाँ अवैध निर्माण के तहत आती हैं। इससे पहले भी आरिफ की चार संपत्तियाँ — फहम लान, फ्लोरा गार्डन, होटल स्काई लार्क और एक अन्य व्यवसायिक स्थल — सील की जा चुकी हैं।
इस ताजा कार्रवाई के साथ आरिफ की कुल पांच संपत्तियाँ सील हो चुकी हैं। प्रशासनिक सूत्रों के अनुसार, बवाल के बाद की जा रही यह कार्रवाई कानून व्यवस्था और अवैध संपत्तियों पर सख्ती की नीति के तहत जारी रहेगी।