Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

अयोध्या में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, 14 गिरफ्तार

अयोध्या में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, 14 गिरफ्तार
X

अयोध्या से वासुदेव यादव की रिपोर्ट

अयोध्या। नगर कोतवाली फैजाबाद क्षेत्र के फतेहगंज की खीर गली में स्थित रानी सती गेस्ट हाउस में पुलिस ने बीती आधी रात छापा मारकर एक बड़े सेक्स रैकेट का पर्दाफाश किया। इस कार्रवाई में पुलिस ने बिहार और गोरखपुर की 11 युवतियों समेत कुल 14 लोगों को गिरफ्तार किया है।

सीओ सिटी शैलेंद्र ने बताया कि चार मंजिला गेस्ट हाउस की चौथी मंजिल पर गेस्ट हाउस संचालक गणेश अग्रवाल देह व्यापार का धंधा संचालित करता था। वह बिहार और गोरखपुर से युवतियों को बुलाकर इस होटल में ठहराता और बाहर से ग्राहकों की आपूर्ति करता था।

शुक्रवार देर रात लगभग 12 बजे नगर कोतवाली पुलिस टीम और महिला थानाध्यक्ष आशा शुक्ला ने संयुक्त रूप से छापा मारा। छापे के दौरान चौथी मंजिल पर कई महिलाएँ आपत्तिजनक स्थिति में मिलीं। सभी को हिरासत में लेकर थाने लाया गया।

पुलिस ने मौके से 1 लाख 62 हजार रुपये बरामद किए हैं, जो कथित तौर पर देह व्यापार से अर्जित थे। प्रारंभिक छानबीन में पता चला है कि यह गोरखधंधा बीते एक वर्ष से यहां संचालित हो रहा था।

नगर पुलिस अधीक्षक चक्करपाणि ने बताया कि गेस्ट हाउस संचालक गणेश अग्रवाल समेत सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। उनके खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी गई है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि इलाके में लंबे समय से इस गेस्ट हाउस पर संदिग्ध गतिविधियाँ देखी जाती थीं। पुलिस की इस कार्रवाई से आसपास के लोगों ने राहत की सांस ली है।

Next Story
Share it