Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

कुशीनगर : गांव में पटाखों का काला कारोबार, घर के बाहर बरामद हुई 14 बोरी अवैध पटाखे

कुशीनगर : गांव में पटाखों का काला कारोबार, घर के बाहर बरामद हुई 14 बोरी अवैध पटाखे
X


कुशीनगर जिले के कसया थाना क्षेत्र अंतर्गत छेरिहवा टोला में अवैध पटाखों का बड़ा जखीरा पकड़ा गया है। एक व्यक्ति के घर के बाहर से पुलिस ने 14 बोरी पटाखे बरामद किए। घर का दरवाजा बाहर से बंद मिलने पर गांव में हड़कंप मच गया।

इतना ही नहीं, गांव के दूसरे टोले से दो बोरी किताबें भी बरामद की गईं। बताया जा रहा है कि इन्हीं किताबों के पन्नों का इस्तेमाल पटाखे बनाने में किया जाता था। इससे गांव में लंबे समय से पटाखों के काले कारोबार की आशंका मजबूत हो गई है।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने पटाखों और किताबों के पन्नों को कब्जे में लेकर आगे की जांच शुरू कर दी है। अधिकारियों का कहना है कि यह पूरा नेटवर्क उजागर करने के लिए छानबीन जारी है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, “बरामदगी के बाद अब यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि पटाखे कहां और किसके जरिए बनाए और बेचे जा रहे थे। अवैध कारोबार में लिप्त लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।”

Next Story
Share it