दो दिवसीय ‘गौरैया संस्कृति महोत्सव’ 13 व 14 को

आरती, सुधा व संजोली को मिलेगा ‘गौरैया नारी शक्ति सम्मान’
शास्त्रीय गायन, लोकगीत और नृत्य नाटिका होंगी विशेष आकर्षण
लखनऊ, 12 नवम्बर।
गौरैया संस्कृति संस्थान द्वारा संस्कृति विभाग और लखनऊ विकास प्राधिकरण के सहयोग से दो दिवसीय गौरैया संस्कृति महोत्सव 2025 का आयोजन 13 और 14 नवम्बर को किया जा रहा है। यह आयोजन प्रतिदिन शाम 4 बजे से एम्फीथियेटर, लोहिया पार्क, गोमतीनगर में होगा।
पहले दिन 13 नवम्बर को पद्मभूषण साजन मिश्रा एवं स्वरांश मिश्रा की जोड़ी शास्त्रीय संगीत की प्रस्तुति देगी। इसी क्रम में अमित दीक्षित रामजी के दल द्वारा संगीतमय कृष्णलीला और सुचिता मनोज पाण्डेय द्वारा सुगम संगीत प्रस्तुत किया जाएगा।
दूसरे दिन 14 नवम्बर को माधवी मधुकर झा का संस्कृत गायन, राधा श्रीवास्तव के लोकगीत और यामिनी पाण्डेय की सुगम संगीत प्रस्तुति से कार्यक्रम सजाया जाएगा। महोत्सव का विशेष आकर्षण अयोध्या की संगीता आहूजा के दल की ‘पुत्रकामेष्टि यज्ञ’ पर आधारित नृत्य नाटिका रहेगी।
इस अवसर पर प्रमुख अतिथि के रूप में संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह, महापौर सुषमा खर्कवाल, निदेशक सूचना विशाल सिंह, अपर निदेशक सीजीएसटी उग्रसेन धर द्विवेदी, दूरदर्शन के कार्यक्रम प्रमुख आत्मप्रकाश मिश्रा, आकाशवाणी के अजीत चतुर्वेदी, लविप्रा उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार और उच्च न्यायालय के रजिस्ट्रार महेंद्र भीष्म आमंत्रित हैं।
गौरैया संस्कृति संस्थान की अध्यक्ष रंजना मिश्रा एवं महासचिव उत्कर्ष द्विवेदी ने बताया कि महोत्सव में कथक नृत्यांगना आरती शुक्ला, अर्जुन अवार्डी सुधा सिंह और लोक गायिका संजोली पांडेय को ‘गौरैया नारी शक्ति सम्मान’ से सम्मानित किया जाएगा।
महोत्सव के संयोजक गगन शर्मा और मीठू राय हैं।




