Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए बनाई गई 13 किलोमीटर लंबी मानव श्रृंखला

लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए बनाई गई 13 किलोमीटर लंबी मानव श्रृंखला
X


बिलारी व कुंदरकी क्षेत्र के 13 हजार स्कूली बच्चों ने लिया भाग

बिलारी।आगामी लोकसभा चुनाव 7 मई को होने वाले मतदान दिवस पर वोटिंग प्रतिशत बढ़ाने के उद्देश्य से मानव श्रृखंला का आयोजन किया गया। जिसमें बिलारी बा कुंदरकी क्षेत्र के 57 स्कूलों के करीब 13 हजार छात्र छात्राओं ने हिस्सा लिया मानव श्रृंखला कुंदरकी के जीरो प्वाइंट से आरिल नदी के पुल तक बनाई गई।

गुरुवार को मानव श्रृखंला का शुभारंभ मुख्य विकास अधिकारी सुमित यादव आई ए एस व एसडीएम मणि अरोड़ा ने हवा में गुब्बारे उड़ाकर किया। इसके बाद खुली जीप में बैठकर मानव श्रृखंला का निरीक्षण किया। खण्ड शिक्षा अधिकारी त्रिलोकीनाथ ने बताया कि मानव श्रृंखला

जीरो पॉइन्ट सिंघल फैक्ट्री से शुरू होकर अरिल नदी के पुल तक बनाई गयी। ब्लॉक कुन्दरकी से स्वीप नोडल सह प्रभारी तसलीम खान के नेतृत्व में 22 माध्यमिक विद्यालयों तथा 8 बेसिक शिक्षा विभाग के स्कूलों के लगभग 3 हजार के छात्र छात्राओ ने मानव श्रृखंला बनाकर मतदान करने तथा मतदान प्रतिशत बढ़ाने हेतु प्रेरित करने का कार्य किया। बिलारी क्षेत्र के भी भारी तादाद में सरकारी व गैर सरकारी स्कूलों के बच्चों ने मानव श्रृंखला में हिस्सा लिया और लोगों को मतदान के प्रति जागरूक किया। इस अवसर पर तहसीलदार कमलेश कुमार तिवारी, नायब तहसीलदार लोकेश कुमार, खण्ड विकास अधिकारी कुन्दरकी, पुलिस क्षेत्राधिकारी बिलारी, थाना अध्यक्ष संजय कुमार पांचाल, प्रधानाचार्य रविन्द्र कुमार गुप्ता,नवाब हुसैन,अमर सिंह, मुहम्मद उमर, आरिफ पाशा एडवोकेट, मुकेश कुमार त्यागी,दीपक कौशिक, कुलदीप बिट्टन, विनीत कुमार, नरेश वर्मा,विपिन कुमार, अरविंद कुमार, अशोक कुमार, अनिल गुप्ता,राजीव गुर्जर, मौ जुबैर, शाजिया, इशराक, मौ जहांगीर, अखिल वर्मा, अबरार हुसैन,वसीम रजा, विपेन्द्र कुमार, शान्तनु शर्मा,मनोज त्यागी,गजराज सिंह, राकेश कुमार, राजेश कुमार, मनीषा सक्सेना, मुनीर अहमद,अबरीश कुमार, शशिबाला, शाज़िया, हिमान्शी, अंजू लता, आई डी खान, मोबीन अख़्तर, अब्दुल खालिक, फिरोज खान, सुहैबुल्लाह आदि उपस्थित रहे।

वारिस पाशा

Next Story
Share it