मुरादाबाद : 13 वर्षीय छात्रा से वर्जिनिटी सर्टिफिकेट मांगने वाला मदरसा इंचार्ज गिरफ्तार, प्रिंसिपल की तलाश में पुलिस सक्रिय

रिपोर्ट : विजय तिवारी
मुरादाबाद। उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले से एक शर्मनाक और चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहाँ एक मदरसे में 13 साल की छात्रा से वर्जिनिटी सर्टिफिकेट मांगे जाने का मामला उजागर हुआ है। छात्रा और उसके परिजनों के विरोध करने पर मदरसे ने उसका नाम काटकर ट्रांसफर सर्टिफिकेट (टीसी) थमा दी। मामले के तूल पकड़ने पर पुलिस ने एडमिशन सेल इंचार्ज शाहजहां को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि मदरसा प्रिंसिपल रहनुमा की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम गठित की गई है।
यह मामला पाकबड़ा थाना क्षेत्र के दिल्ली रोड स्थित एक मदरसे का है। शिकायत के अनुसार, चंडीगढ़ निवासी व्यक्ति की 13 वर्षीय बेटी पिछले वर्ष से मदरसे में सातवीं कक्षा में पढ़ रही थी। एडमिशन के समय 35 हजार रुपये फीस के रूप में जमा किए गए थे। इस साल छात्रा को आठवीं कक्षा में दाखिला दिलाने पहुंचे परिजनों को प्रिंसिपल और एडमिशन इंचार्ज ने वर्जिनिटी सर्टिफिकेट के साथ मेडिकल रिपोर्ट लाने के लिए कहा।
छात्रा की मां ने इस अनुचित और आपत्तिजनक मांग का विरोध किया तो मदरसे के कर्मचारियों ने अभद्रता की और दोबारा आने से मना कर दिया। इसके बाद परिवार को जबरन टीसी थमा दी गई और जमा की गई फीस भी वापस नहीं की गई।
काफी प्रयासों के बाद भी जब मदरसे ने कोई सुनवाई नहीं की तो पीड़ित पिता ने मुरादाबाद एसएसपी सतपाल अंतिल को शिकायत दी। एसएसपी के आदेश पर पाकबड़ा थाना प्रभारी ने जांच शुरू की, जिसके बाद एडमिशन इंचार्ज शाहजहां को हिरासत में ले लिया गया।
एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह ने बताया कि प्रकरण बेहद गंभीर है। मामले की जांच की जा रही है और जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे, उनके आधार पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।




