Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

आर.के. नाग के दो हास्य नाट्य संग्रहों ‘इटालियानो’ और ‘हम तो चले हरिद्वार’ का विमोचन

आर.के. नाग के दो हास्य नाट्य संग्रहों ‘इटालियानो’ और ‘हम तो चले हरिद्वार’ का विमोचन
X

लखनऊ, 12 अक्टूबर। बिम्ब सांस्कृतिक समिति रंगमंडल के तत्वावधान में बली हाल, लखनऊ में आयोजित समारोह में प्रसिद्ध नाटककार आर.के. नाग (रामकिशोर नाग) के दो हास्य नाट्य संग्रह ‘इटालियानो’ और ‘हम तो चले हरिद्वार’ का विमोचन किया गया।

विमोचन पद्मश्री डा. विद्याविंदु सिंह, वरिष्ठ अभिनेता डा. अनिल रस्तोगी, तथा एसबीआई के सहायक महाप्रबंधक दिवाकर मणि द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। कार्यक्रम का संचालन नवल शुक्ल ने किया।

अध्यक्षीय वक्तव्य में डा. विद्याविंदु सिंह ने कहा कि आज के तनावपूर्ण समय में हास्य नाटक समाज की आवश्यक जरूरत बन गए हैं, जो न केवल मनोरंजन करते हैं बल्कि सामाजिक चेतना भी जगाते हैं। डा. अनिल रस्तोगी ने नाग के नाटकों को मंचन योग्य बताते हुए कहा कि हास्य नाटक लिखना और करना दोनों ही चुनौतीपूर्ण कार्य हैं। दिवाकर मणि ने कहा कि नाट्य साहित्य समाज को शिक्षित करता है, जबकि रचनाकार गोपाल कृष्ण शर्मा ‘मृदुल’ ने नाग के नाटकों में हास्य और व्यंग्य के संतुलन की सराहना की।

आर.के. नाग ने अपने रचनाकर्म पर प्रकाश डालते हुए बताया कि वे अब तक ममता, बंगला नम्बर 302, द कान्ट्रैक्ट, बकरी की मौत, कैदी सूरज की वापसी, कबीर एक ध्रुव तारा जैसे 46 छोटे-बड़े नाटक लिख चुके हैं, जिनमें से अधिकांश का मंचन हो चुका है। उनका पूर्व प्रकाशित नाट्य संग्रह ‘वन टू का फोर’ पाठकों द्वारा सराहा गया था।

नव-विमोचित संग्रहों में तीन-तीन विशिष्ट हास्य प्रहसन संकलित हैं।

Next Story
Share it