नैनी में 11 वर्षीय बच्चे की हत्या का खुलासा, 48 घंटे में आरोपी गिरफ्तार

प्रयागराज। नैनी थाना क्षेत्र के महेवा नई बस्ती में 11 वर्षीय बच्चे की हत्या के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। घटना के महज़ 48 घंटे के भीतर पुलिस ने आरोपी आदित्य भारतीया को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त कपड़ा और साइकिल भी बरामद की गई है।
घटना कैसे हुई
22 अगस्त की शाम शरद (11 वर्ष), निवासी महेवा नई बस्ती, घर से सामान लेने दुकान पर गया था लेकिन वापस नहीं लौटा। अगले दिन 23 अगस्त को उसका शव पारस कुंज अपार्टमेंट के सामने, विद्यापीठ स्कूल के गेट के पास गुलाब के खेत में मिला।
परिजनों की तहरीर पर नैनी थाने में अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया गया।
जांच और गिरफ्तारी
पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए पाँच टीमें बनाई। मृतक के घर से लेकर घटनास्थल तक सभी रास्तों की छानबीन की गई और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए। इसी जांच के दौरान आरोपी आदित्य भारतीया का नाम सामने आया।
26 अगस्त को मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने आदित्य को विद्यापीठ, महेवा क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त कपड़ा और साइकिल भी बरामद कर ली गई।