चंदौली में आरटीओ के निर्देश के बाद भी निजी स्कूल संचालकों की मनमानी आई सामने,विशेष चेकिंग अभियान के पहले दिन 11 स्कूली वाहनों का हुआ चालान, 03 वाहन किए गए निरुद्ध...

ओ पी श्रीवास्तव, चंदौली
चंदौली: खबर जनपद चंदौली से है जहां शासन स्तर से प्राप्त आदेशों के अनुपालन क्रम में डीएम चंदौली निखिल टीकाराम फुंडे के निर्देश पर परिवहन विभाग द्वारा मानक के विपरीत संचालित स्कूली वाहनों के विरुद्ध 12 दिसम्बर से 26 दिसंबर तक विशेष चेकिंग अभियान चलाया जा रहा। इस क्रम में चेकिंग अभियान के प्रथम दिन आरटीओ परिवर्तन डा सर्वेश गौतम के नेतृत्व में चलाए गए स्कूल वाहन चेकिंग अभियान के दौरान कुल 11 स्कूली वाहनों का चालान किया गया एवं तीन वाहनों को निरुद्ध किया गया है।
बता दें कि विशेष चेकिंग अभियान के बाबत आरटीओ प्रवर्तन डा सर्वेश गौतम ने बाकायदा पूर्व में ही निजी स्कूल संचालकों को निर्देश जारी करते हुए फिटनेस, बीमा, परमिट, प्रदूषण समेत अन्य दस्तावेजों को दुरुस्त कराने के निर्देश दिए गए थे। लेकिन इन निर्देशों की अवहेलना करते हुए स्कूल संचालकों द्वारा मानक के विपरीत डग्गामार वाहन संचालित किए जा रहे थे। विशेष चेकिंग अभियान के प्रथम दिन जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में कार्रवाई अमल में लाते हुए 11 स्कूली वाहनों का चालान कर परिवहन विभाग की टीम द्वारा तीन स्कूली वाहनों को निरुद्ध भी किया गया।
वहीं परिवहन विभाग द्वारा जनपद के 15 विद्यालय चिन्हित किए गए हैं जिनके कुल 30 स्कूली वाहन मानक के विपरीत संचालित हैं।इनमें आर्यन पब्लिक स्कूल के 01 स्कूली वाहन,बाबा जागेश्वरनाथ महाविद्यालय 02, बृजनंदनी कॉन्वेंट स्कूल के 01, धनवंती महाविद्यालय के 01,ज्ञानदीप एजुकेशनल एकेडमी 01, लिटिल स्टार एजुकेशन 01, एमडीएस पब्लिक स्कूल के 02, राहुल इंटरनेशनल स्कूल के 05, सेंट जोसेफ स्कूल के 03, मानस कॉवेंट स्कूल के 04, मदर टेरेसा पब्लिक स्कूल के 01, जमुना प्रसाद सेवा समिति के 01, एस एस पब्लिक स्कूल के 03 एवं एस आर वी एस स्कूल के 03 स्कूली वाहन मानक के विपरीत संचालित होते हुए इनके प्रपत्र वैध नहीं है। विभाग द्वारा इन स्कूलों के प्रबंधक/संचालक को नोटिस जारी करते हुए, विभागीय टीम द्वारा स्कूल में पहुंचकर चेकिंग की कार्रवाई की जा रही है।
इस संबंध में आरटीओ प्रवर्तन डा सर्वेश गौतम ने बताया कि मानक के विपरीत संचालित स्कूली वाहनों के विशेष चेकिंग अभियान के प्रथम दिन जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में अभियान चलाकर विभागीय टीम द्वारा 11 स्कूली वाहनों का चालान करते हुए 03 स्कूली वाहन को निरुद्ध किया गया। साथ ही ऐसे 15 स्कूल भी चिन्हित हुए हैं जिनमें संचालित 30 स्कूली वाहनों के प्रपत्र वैध नहीं हैं। इनके संचालक को नोटिस भेज दी गई है, साथ ही कार्रवाई का दौर जारी है। चेकिंग अभियान में डा सर्वेश गौतम, सहायक संभागीय प्रवर्तन अधिकारी संतोष कुमार सिंह,ललित कुमार मालवीय समेत अन्य अधिकारी शामिल रहे।