स्कूल–पंचायत भवन से चोरी करने वाला गिरोह धराया, ₹11 लाख का सामान बरामद

मुगलसराय पुलिस की बड़ी कार्रवाई, सरगना सहित चार आरोपी गिरफ्तार
रिपोर्ट: ओ पी श्रीवास्तव संग मोहम्मद अफजल
चंदौली/मुगलसराय – जनपद चंदौली की मुगलसराय कोतवाली पुलिस ने स्कूल और पंचायत भवनों में चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए गिरोह के सरगना सहित चार शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से कुल ₹11 लाख रुपये से अधिक का चोरी का सामान बरामद किया गया है।
पुलिस ने कुरहना वाराणसी रिंग रोड के पास से गिरोह के सरगना कौशिक बिंद समेत रंजीत बिंद, संजय कुमार बिंद और रोहित कुमार मौर्य को दबोचा। सरगना कौशिक बिंद के खिलाफ मुगलसराय, अलीनगर, चकिया और अदलहाट सहित कई थानों में कुल 22 आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं, जिनमें चोरी और गैंगस्टर एक्ट शामिल हैं।
पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि जून-जुलाई माह के दौरान इन्होंने जनपद में कई स्थानों पर चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया। सैदपुरा की एक दुकान से इन्वर्टर-बैटरी और इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, कटेसर पंचायत भवन से लैपटॉप और इन्वर्टर, पटनवा के प्राइमरी स्कूल से आलमारी और साउंड सिस्टम तथा सकलडीहा क्षेत्र के पंपहाउस से 12 बैटरियां और इन्वर्टर चोरी किए थे।
बरामदगी के दौरान 18 बैटरियां,8 इन्वर्टर,
4 कंप्यूटर, 1 प्रिंटर, 4 मॉनिटर,1 लैपटॉप,
3 कूलर, 3 फ्रिज,लोहे की आलमारी, कुर्सियां और साउंड सिस्टम,चोरी के तार बेचने से मिली रकम ₹6,000 और जनरेटर बिक्री से ₹3,500 नकद शामिल है।
यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे के निर्देश पर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक गगनराज सिंह और जलीलपुर चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक अभिषेक शुक्ला की संयुक्त टीम ने की। पूछताछ में गिरफ्तार आरोपियों ने कई अन्य वारदातों में संलिप्तता स्वीकार की है। सभी के खिलाफ विधिक कार्रवाई करते हुए उन्हें जेल भेज दिया गया है।