करंट का कहर: मकान की ढलाई कर रहे मजदूर को लगा 11 हजार वोल्ट का झटका, हालत नाजुक

ठेकेदार मौके से फरार, पुलिस जांच में जुटी
चंदौली, मुगलसराय। खबर जनपद चंदौली से है जहां पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर के नई बस्ती वार्ड नंबर-3 स्थित आलू मिल इलाके में मंगलवार को निर्माण कार्य के दौरान एक दर्दनाक हादसा हो गया। मकान की ढलाई कर रहे मजदूर फर्कशेर कुमार (35 वर्ष) को 11,000 वोल्ट की हाई वोल्टेज लाइन का करंट लग गया, जिससे वह बुरी तरह झुलस गया।
स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए घायल को पास के निजी अस्पताल पहुंचाया, जहां से उसकी हालत गंभीर बताकर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
घटना के बाद ठेकेदार मौके से फरार हो गया, जिसकी पहचान नई बस्ती निवासी के रूप में हुई है। हादसे की सूचना पाकर आसपास के लोगों की भीड़ जमा हो गई, वहीं परिजनों की हालत इस दुर्घटना की खबर सुनकर बेहद खराब हो गई।
सूचना मिलने पर अलीनगर थाना प्रभारी विनोद मिश्रा अपनी टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और मौके का जायजा लेकर जांच शुरू कर दी। पुलिस ने बताया कि ठेकेदार की तलाश जारी है और मामले की छानबीन की जा रही है।