केंद्रीय गृह राज्यमंत्री के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में एसएलपी की सुनवाई 11 दिसम्बर को

लखीमपुर खीरी। 23 साल पुराने प्रभात हत्याकांड में वादी मुकदमा और मृतक के भाई राजीव गुप्ता ने सुप्रीम कोर्ट में एसएलपी (विशेष अनुमति याचिका) दाखिल की है। यह एसएलपी केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्र टेनी के खिलाफ दाखिल की गई है। राजीव गुप्ता की SLP की सुनवाई 11 दिसम्बर को होनी तय,प्रभात गुप्ता की हत्या में टेनी को बरी किए गए आदेश को रद्द कर दोषी बनाये जाने के लिए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की गई है
23 साल पहले आठ जुलाई 2000 को लखनऊ विश्वविद्यालय के छात्र नेता रहे प्रभात गुप्ता की दिनदहाड़े तिकुनिया में दो गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। प्रभात गुप्ता के पिता संतोष गुप्ता ने हत्या के आधे घंटे बाद शाम को 3.30 बजे कोतवाली तिकुनिया में अजय मिश्रा टेनी और उन के तीन साथी शशि भूषण पिंकी, सुभाष, राकेश के विरुद्ध हत्या करने का मुकदमा लिखाया था। ट्रायल के बाद 19 मई 2023 को हाईकोर्ट की लखनऊ खंडपीठ ने केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्र टेनी समेत सभी आरोपियों को बरी किया था।