शराब के शटर के पीछे चल रहा 'नियमों' का खेल: मुगलसराय में रात 10 बजे के बाद भी धड़ल्ले से बिक्री, वीडियो वायरल

विशेष रिपोर्ट: ओ पी श्रीवास्तव, चंदौली
मुगलसराय (चंदौली)। योगी सरकार के सख्त निर्देशों और आबकारी विभाग के नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए मुगलसराय में रात 10 बजे के बाद भी शराब की अवैध बिक्री धड़ल्ले से जारी है। ताजा मामला कोतवाली क्षेत्र स्थित गेट नंबर 1 के पास मौजूद कंपोजिट अंग्रेजी शराब की दुकान का है, जहां आधा शटर खोलकर रात में शराब बेची जा रही है। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिससे हड़कंप मच गया है।
योगी सरकार के सख्त निर्देशों और आबकारी विभाग के नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए मुगलसराय में रात 10 बजे के बाद भी शराब की अवैध बिक्री धड़ल्ले से जारी है। ताजा मामला कोतवाली क्षेत्र स्थित गेट नंबर 1 के पास मौजूद कंपोजिट अंग्रेजी शराब की दुकान का है, जहां आधा शटर खोलकर रात में शराब… pic.twitter.com/mzSzEzrOVh
— Suryakant (@suryakantvsnl) May 26, 2025
वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि दुकान का आधा शटर गिरा हुआ है और अंदर से शराब की बिक्री जारी है। जबकि सरकारी नियमों के अनुसार शराब की दुकानों को रात 10 बजे के बाद बंद कर देना अनिवार्य है।स्थानीय सूत्रों का दावा है कि यह दुकान न सिर्फ तय समय के बाद भी खुलती है, बल्कि यहां से बिहार तक शराब की अवैध आपूर्ति भी की जाती है। यह मामला अंतरराज्यीय तस्करी की ओर भी इशारा करता है।
प्रशासन और आबकारी विभाग की भूमिका पर सवाल उठते हुए स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया है कि संबंधित अधिकारी आंख मूंदकर इस अवैध गतिविधि को अनदेखा कर रहे हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा कानून व्यवस्था को लेकर सख्त रुख अपनाए जाने के बावजूद इस तरह की घटनाएं शासन-प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े करती हैं।स्थानीय नागरिकों और सामाजिक संगठनों ने इस मामले में तत्काल जांच व सख्त कार्रवाई की मांग की है। उनका कहना है कि यदि जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई नहीं हुई तो वे बड़ा आंदोलन करेंगे।