Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

मुख्यमंत्री के आदेशों की उड़ी धज्जियां:चकिया मोड़ पर रात 10 बजे के बाद 'चोर दरवाजे' से शराब की बिक्री, वीडियो वायरल

मुख्यमंत्री के आदेशों की उड़ी धज्जियां:चकिया मोड़ पर रात 10 बजे के बाद चोर दरवाजे से शराब की बिक्री, वीडियो वायरल
X


विशेष रिपोर्ट: ओ पी श्रीवास्तव संग मोहम्मद अफजल

चंदौली/मुगलसराय। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा निर्धारित शराब बिक्री के समय सीमा के बावजूद मुगलसराय के चकिया मोड़ तिराहे पर स्थित कंपोजिट शराब दुकान से रात 10 बजे के बाद भी अवैध रूप से शराब बेचे जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। इसका प्रमाण एक वीडियो के रूप में वायरल हुआ है, जिसमें स्पष्ट रूप से रात 10:11 बजे दुकान के चोर दरवाजे से शराब बेचे जाने का दृश्य कैद है।

यह दुकान मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत रेलवे चौकी पिकेट के पास स्थित है, जो इस पूरे मामले को और अधिक गंभीर बना देता है। इस घटना ने राज्य सरकार के शराब बिक्री नियमों की खुलेआम अवहेलना और कानून व्यवस्था की स्थिति पर बड़ा प्रश्नचिन्ह खड़ा कर दिया है।

बिहार को हो रही सप्लाई, सुबह-शाम खुले दरवाजे

सूत्रों के मुताबिक, न सिर्फ रात में बल्कि सुबह 10 बजे से पहले भी दुकान से शराब की आपूर्ति की जा रही है। सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि शराब की आपूर्ति बिहार राज्य में भी की जा रही है, जहां शराब पूरी तरह प्रतिबंधित है। यह मामला अंतरराज्यीय अवैध तस्करी की ओर इशारा करता है, जिसकी जांच आवश्यक है।

स्थानीय लोगों के अनुसार, रेलवे चौकी इंचार्ज अजय यादव की भूमिका इस मामले में संदिग्ध मानी जा रही है। दुकान चौकी के नजदीक है, ऐसे में यह सवाल उठना स्वाभाविक है कि पुलिस की निगरानी में यह सब कैसे संभव है? कहीं न कहीं मिलीभगत की आशंका से इंकार नहीं किया जा सकता।



वीडियो के वायरल होने के बाद आमजन में भारी आक्रोश व्याप्त है। लोगों ने प्रशासन से तत्काल जांच, दोषियों पर सख्त कार्रवाई और दुकान को सील करने की मांग की है। यह घटना प्रशासन की कार्यशैली पर गंभीर सवाल खड़े कर रही है।चकिया मोड़ की इस अवैध शराब बिक्री ने न सिर्फ सरकारी आदेशों की धज्जियां उड़ाईं हैं, बल्कि कानून के रखवालों की निष्क्रियता और संभावित संलिप्तता को भी उजागर किया है। शासन-प्रशासन को चाहिए कि इस प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए त्वरित और निष्पक्ष कार्रवाई सुनिश्चित करे, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं दोहराई न जाएं।

Next Story
Share it