Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

शामली पुलिस की बड़ी कार्रवाई : 1 लाख का इनामी बदमाश मुठभेड़ में ढेर

शामली पुलिस की बड़ी कार्रवाई : 1 लाख का इनामी बदमाश मुठभेड़ में ढेर
X


डेस्क रिपोर्ट : विजय तिवारी

शामली।

स्वाट टीम और थाना झिंझाना पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में एक लाख रुपये का इनामी बदमाश पुलिस मुठभेड़ में ढेर हो गया। मुठभेड़ के दौरान आत्मरक्षार्थ की गई पुलिस की फायरिंग में बदमाश फैसल पुत्र अकील गंभीर रूप से घायल हुआ, जिसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां दौरान-ए-उपचार उसकी मौत हो गई।

घटना स्थल से दो मोटरसाइकिलें (एक प्रयुक्त और एक लूटी गई), अवैध हथियार, कारतूस और अन्य आपत्तिजनक सामान बरामद किए गए हैं। पुलिस अधीक्षक शामली श्री एन.पी. सिंह ने बताया कि यह कार्रवाई लंबे समय से फरार अपराधियों के खिलाफ चल रहे अभियान के तहत की गई है।

ढेर हुआ बदमाश संजीव जीवा और मुख्तार अंसारी गैंग से जुड़ा कुख्यात अपराधी था, जिस पर लगभग 17 गंभीर आपराधिक मुकदमे दर्ज थे। फैसल पश्चिमी उत्तर प्रदेश में लूट, हत्या और रंगदारी जैसे मामलों में सक्रिय था।

एसपी शामली ने बताया कि नफीस लंबे समय से पुलिस के लिए सिरदर्द बना हुआ था. उसके मारे जाने से अपराध पर अंकुश लगेगा और इलाके में शांति बहाल करने में मदद मिलेगी. पुलिस अब फरार साथियों की तलाश में अभियान चला रही है.

मुख्य बिंदु :

स्वाट टीम व झिंझाना पुलिस की संयुक्त कार्रवाई

1 लाख का इनामी बदमाश फैसल पुलिस मुठभेड़ में ढेर

आत्मरक्षा में की गई फायरिंग में घायल होकर उपचार के दौरान मृत्यु

2 मोटरसाइकिल, अवैध हथियार और अन्य सामान बरामद

Next Story
Share it