Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

चंदौली में बनता है मिलावटी खोवा: खाद्य सुरक्षा विभाग की कार्रवाई में 05 लाख का मिलावटी खोवा जब्त,पोखरी में कराया गया नष्ट...

चंदौली में बनता है मिलावटी खोवा: खाद्य सुरक्षा विभाग की कार्रवाई में 05 लाख का मिलावटी खोवा जब्त,पोखरी में कराया गया नष्ट...
X


ओ पी श्रीवास्तव,चंदौली

चंदौली/ पीडीडीयू नगर: खबर जनपद चंदौली से है जहां पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर मुगलसराय रोडवेज के समीप से खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए मिलावटी खोवा बनाने के धंधे का भंडाफोड़ किया है। बता दें कि खाद्य सुरक्षा टीम ने पीडीडीयू नगर में छापेमारी कर तीन गाड़ियों से लगभग 25 कुंटल पाउडर से बना खोवा बरामद किया है।

बता दें कि खाद्य सुरक्षा विभाग ने लगातार मिल रही शिकायत के आधार पर यह कार्रवाई की है। अचानक हुए इस कार्रवाई से खोवा निर्मित करने के धंधे में लगे लोगों में हड़कंप मचा हुआ है। कार्रवाई के दौरान जब्त किए गए मिलावटी खोवे की अनुमानित कीमत 05 लाख रुपये आंकी गई है। फिलहाल खाद्य सुरक्षा के सहायक आयुक्त कुलदीप सिंह के नेतृत्व में की गई इस कार्रवाई में पकड़े गए खोये को मौके पर ही नजदीकी पोखरी में नष्ट करा दिया गया।

यह कार्रवाई त्योहारी सीजन में मिठाई की बढ़ती मांग के दौरान की गई है, जब अक्सर मिलावटी खाद्य पदार्थों का कारोबार बढ़ जाता है। इस तरह के नकली खोवे का इस्तेमाल मिठाइयों को बनाने में किया जाता है, जो स्वास्थ्य के लिए अत्यंत हानिकारक हो सकता है। खाद्य सुरक्षा विभाग ने लोगों से अपील की है कि वे केवल प्रामाणिक दुकानों से ही मिठाइयां खरीदें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत विभाग को दें। इस दौरान फूड विभाग के सभी अधिकारी कमल निवास त्रिपाठी, फूड इंस्पेक्टर अरविंद आदि मौजूद रहे।

Next Story
Share it