Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

नशे के साम्राज्य पर करारा प्रहार: एएनटीएफ की बड़ी कार्रवाई, 03 कुंतल 80 किलोग्राम अवैध गांजा बरामद, अंतर्राज्यीय तस्कर गिरफ्तार

नशे के साम्राज्य पर करारा प्रहार: एएनटीएफ की बड़ी कार्रवाई, 03 कुंतल 80 किलोग्राम अवैध गांजा बरामद, अंतर्राज्यीय तस्कर गिरफ्तार
X

रिपोर्ट : विजय तिवारी

प्रयागराज/भदोही।

माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नशामुक्त उत्तर प्रदेश के संकल्प को धरातल पर उतारने की दिशा में उत्तर प्रदेश पुलिस लगातार सख्त और निर्णायक कार्रवाई कर रही है। इसी क्रम में पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश श्री राजीव कृष्ण के स्पष्ट निर्देशों के अनुपालन में एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (ANTF) ने मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ बड़ा प्रहार किया है।

दिनांक 16 दिसंबर 2025 को एएनटीएफ थाना मेरठ एवं ऑपरेशन यूनिट प्रयागराज की संयुक्त टीम ने एक सुनियोजित और सटीक ऑपरेशन के तहत उड़ीसा से अवैध मादक पदार्थों की तस्करी में संलिप्त एक अंतर्राज्यीय तस्कर को गिरफ्तार किया। कार्रवाई के दौरान अभियुक्त के कब्जे से 03 कुंतल 80 किलोग्राम अवैध गांजा, जिसकी अनुमानित बाजार कीमत लगभग 02 करोड़ रुपये बताई जा रही है, बरामद की गई।

यह कार्रवाई प्रयागराज–वाराणसी मुख्य मार्ग पर जनपद भदोही के गोपीगंज थाना क्षेत्र में की गई, जहां गुप्त सूचना के आधार पर संदिग्ध वाहन को रोककर तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान तस्करी में प्रयुक्त 01 अदद कैंटर वाहन, 01 मोबाइल फोन और ₹2,160 नकद भी जब्त किया गया।

तस्करी नेटवर्क पर निर्णायक चोट

पुलिस पूछताछ में यह तथ्य सामने आया कि गिरफ्तार तस्कर लंबे समय से मादक पदार्थों की तस्करी में संलिप्त रहा है और गांजा की यह खेप विभिन्न जिलों में आपूर्ति के लिए ले जाई जा रही थी। प्रारंभिक जांच में इसे उड़ीसा–उत्तर प्रदेश–पूर्वांचल से जुड़े तस्करी नेटवर्क से जोड़कर देखा जा रहा है। एएनटीएफ अब इस नेटवर्क की अन्य कड़ियों, सप्लायरों और संभावित ठिकानों की गहन जांच में जुटी है।

नशे से उजड़ते परिवार, सख्ती की नीति

प्रदेश में नशे की लत ने अनेक परिवारों को आर्थिक और सामाजिक रूप से बर्बाद किया है। युवाओं के भविष्य पर पड़ते दुष्प्रभाव को देखते हुए राज्य सरकार ने मादक पदार्थों के कारोबार को सामाजिक अपराध की श्रेणी में रखते हुए कठोर कार्रवाई का स्पष्ट संदेश दिया है।

एसएसपी एएनटीएफ चक्रेश मिश्रा (IPS) का संदेश

एसएसपी एएनटीएफ चक्रेश मिश्रा (IPS) ने इस सफल ऑपरेशन पर टीम की सराहना करते हुए कहा कि यह कार्रवाई मुख्यमंत्री के नशामुक्त प्रदेश के विज़न और डीजीपी के निर्देशों का प्रत्यक्ष परिणाम है।

उन्होंने दो टूक कहा—

“नशे के कारोबार में संलिप्त किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा। एएनटीएफ प्रदेश में मादक पदार्थों की तस्करी की हर कड़ी को तोड़ने के लिए पूरी प्रतिबद्धता के साथ काम कर रही है।”

कानूनी कार्रवाई और आगे की जांच

मामले में एएनटीएफ थाना मेरठ पर मु0अ0सं0 565/2025, धारा 8/20/29/60 एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्रवाई की जा रही है। जांच एजेंसियां इस तस्करी से जुड़े अन्य आरोपियों, फंडिंग और लॉजिस्टिक नेटवर्क की भी पड़ताल कर रही हैं।

एएनटीएफ की यह कार्रवाई न केवल बड़ी बरामदगी है, बल्कि यह नशे के खिलाफ प्रदेश सरकार की जीरो टॉलरेंस नीति का स्पष्ट संदेश भी देती है। यह ऑपरेशन आने वाले समय में नशा तस्करों के नेटवर्क पर और भी कड़े प्रहार की भूमिका तैयार करता है।

Next Story
Share it