Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

सड़क सुरक्षा पखवाड़ा का मा0 सांसद, विधायक एवं डीएम ने हरी झंडी दिखाकर किया शुभारंभ

सड़क सुरक्षा पखवाड़ा का मा0 सांसद, विधायक एवं डीएम ने हरी झंडी दिखाकर किया शुभारंभ
X


कुशीनगर कलेक्ट्रेट प्रांगण से 2 से 16 अक्टूबर 2024 तक चलने वाले सड़क सुरक्षा पखवाड़ा का शुभारंभ मुख्य अतिथि मा० सांसद कुशीनगर विजय कुमार दूबे एवं मा० विद्यायक पडरौना मनीष कुमार जायसवाल तथा जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज द्वारा हरी झण्डी दिखाकर रैली को रवाना कर किया गया। सड़क सुरक्षा पखवाड़ा का उद्घाटन करते हुए शासन द्वारा दिये गये निर्देश के क्रम में निम्न बिन्दुओं पर मा0 सांसद द्वारा शपथ दिलाई गई। शपथ के दौरान

उक्त शपथ के पश्चात् सड़क सुरक्षा पखवाड़ा के रूप में जागरूक्ता अभियान हेतु छात्र-छात्राओं द्वारा कलेक्ट्रेट प्रांगण से बैण्ड बाजे एवं इंटरसेप्टर वाहन के साथ रैली निकाली गयी जो रविन्द्रनगर धूस चौराहे तक जाकर पुनः ए०आर०टी०ओ० कार्यालय तक आकर रैली का समापन किया गया। रैली में विभिन्न प्रकार के नारे जैसे "सड़क सुरक्षा जीवन के लिए होती है, सड़कों पर अक्सर दुर्घटना होती है, एवं सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा आदि माध्यम से जागरूक किया गया।

इस अवसर पर सीओ कसया कुंदन सिंह, सड़क सुरक्षा समिति के सचिव अधिशासी अभियन्ता राजेश सिंह, सह सचिव मोहम्मद अजीम, ट्रैफिक इंस्पेक्टर सत्य सन्याल सत्यार्थी, जिला शिक्षा अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, विभिन्न विद्यालयों के प्रबन्धक एवं सैकड़ों की संख्या में छात्र-छात्रायें मौजूद थे।

Next Story
Share it