ममता संस्था के प्रोजेक्ट जागृति अंतर्गत ‘मुन्नी कैंपेन’ का आयोजन, पोषण के प्रति ग्रामीणों में बढ़ी जागरूकता

अनवार खाँ मोनू
बहराइच। सामाजिक क्षेत्र में सक्रिय ममता संस्था ने अपने प्रोजेक्ट जागृति के अंतर्गत माइक्रोन्यूट्रिएंट अपटेक एंड न्यूट्रीशन इंक्रीमेंट (मुन्नी कैंपेन) का आयोजन किया। यह अभियान तेजवापुर ब्लॉक के लगभग 40 गाँवों में संचालित हुआ, जिसमें ग्रामीणों की बड़ी संख्या ने सहभागिता की।
अभियान के अंतर्गत नुक्कड़ नाटक, एलईडी शो एवं कॉमिक एक्टिविटी जैसी गतिविधियों के माध्यम से लोगों को मनोरंजन के साथ-साथ संतुलित आहार और पोषण के महत्व के प्रति जागरूक किया गया। इन कार्यक्रमों में बताया गया कि पौष्टिक भोजन न केवल बच्चों के शारीरिक व मानसिक विकास के लिए आवश्यक है, बल्कि गर्भवती महिलाओं, धात्री माताओं और किशोरियों के स्वास्थ्य के लिए भी अत्यंत महत्वपूर्ण है।
कैंपेन के दौरान विशेषज्ञों ने ग्रामीणों को पोषण वाटिका लगाने के लिए प्रेरित किया, ताकि परिवार को मौसमी व ताजे फल-सब्ज़ियाँ घर पर ही उपलब्ध हो सकें। साथ ही महिलाओं और किशोरियों को आयरन, प्रोटीन एवं विटामिन युक्त भोजन अपनाने के फायदे समझाए गए।
ममता संस्था के पदाधिकारियों ने बताया कि यह अभियान ग्रामीण क्षेत्रों में कुपोषण को रोकने और महिलाओं-बच्चों के स्वास्थ्य स्तर को बेहतर बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है। संस्था का मानना है कि जन-जागरूकता और सामुदायिक सहभागिता के बिना स्वस्थ समाज की परिकल्पना अधूरी है।
गाँवों में आयोजित इन कार्यक्रमों को ग्रामीणों ने बेहद रुचि से देखा और स्वास्थ्य एवं पोषण संबंधी संदेशों को जीवनशैली में अपनाने का संकल्प लिया।