Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

नारायण पब्लिक स्कूल में विज्ञान प्रदर्शनी का भव्य आयोजन, छात्र छात्राओं ने दिखाया अद्भुत प्रतिभा

नारायण पब्लिक स्कूल में विज्ञान प्रदर्शनी का भव्य आयोजन, छात्र छात्राओं ने दिखाया अद्भुत प्रतिभा
X


अयोध्या।नारायण पब्लिक स्कूल, शहनवा में विज्ञान प्रदर्शनी का भव्य आयोजन किया गया, जिसमें छात्र-छात्राओं ने विज्ञान के क्षेत्र में अपनी रचनात्मकता और प्रतिभा का अद्भुत प्रदर्शन किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सांजाफि हॉस्पिटल के वरिष्ठ डॉक्टर मुकेश कुमार गौतम रहे, जिन्होंने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

डॉ. गौतम ने विद्यालय परिसर में प्रदर्शित सभी विज्ञान मॉडल एवं चित्रों का गहन अवलोकन किया और बच्चों से संबंधित प्रश्न पूछकर उनके ज्ञान की परीक्षा ली। उन्होंने बच्चों की प्रतिभा की भरपूर सराहना करते हुए कहा कि "ऐसी प्रदर्शनी से बच्चों की बुद्धिमत्ता और वैज्ञानिक सोच में वृद्धि होती है। नारायण पब्लिक स्कूल द्वारा किया गया यह प्रयास सराहनीय है।"

कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि डॉ. रमापति भास्कर ने कहा कि "प्राइमरी से लेकर जूनियर कक्षाओं तक के बच्चों ने जिस लगन से मॉडल तैयार किए हैं, वह काबिले तारीफ है। इन मॉडलों में गुरूजनों की मेहनत और बच्चों की रचनात्मकता साफ दिखाई देती है।"

प्रदर्शनी में विद्यार्थियों द्वारा बनाए गए प्रमुख मॉडल में सोलर प्लांट, जल संरक्षण प्रणाली, गोबर गैस संयंत्र, पर्यावरण एवं प्रकृति संरक्षण, तथा राम मंदिर का मॉडल शामिल रहा। इन मॉडलों ने दर्शकों का विशेष ध्यान आकर्षित किया और बच्चों के वैज्ञानिक दृष्टिकोण को उजागर किया।

प्रधानाध्यापक श्री संजेस कुमार चौधरी ने मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया और उनके प्रति आभार प्रकट किया। उन्होंने कहा कि "इस प्रकार के कार्यक्रम बच्चों में आत्मविश्वास और रचनात्मक सोच को बढ़ावा देते हैं।"

इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षकगण कौशल किशोर, श्रीमती पूनम पटेल, अनीता यादव, श्रीमती नीलम, प्रभात कुमार, नितेश कुमार तथा सभी छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

Next Story
Share it