मुरादाबाद : हाजी तालिब अंसारी बने सपा के जिला उपाध्यक्ष

मुरादाबाद। समाजवादी पार्टी ने मुरादाबाद में हाजी तालिब अंसारी को जिला उपाध्यक्ष की ज़िम्मेदारी सौंपी है। उनके मनोनयन की सूचना मिलते ही पार्टी कार्यकर्ताओं और समर्थकों में उत्साह का माहौल है।
नवमनोनीत जिला उपाध्यक्ष हाजी तालिब अंसारी ने कहा कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव देश में पीडीए (पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक) समाज की मज़बूत आवाज़ बनकर लोकतंत्र और संविधान की रक्षा की लड़ाई लड़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि वे इस मिशन को एक सिपाही की हैसियत से पूरी निष्ठा और समर्पण के साथ आगे बढ़ाने का काम करेंगे।
हाजी तालिब अंसारी ने राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव, प्रदेश अध्यक्ष श्याम लाल पाल और मुरादाबाद की सांसद रुचि वीरा का आभार जताते हुए कहा कि उन पर जताए गए विश्वास को वे पार्टी मज़बूती में बदलने का हर संभव प्रयास करेंगे।