Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

राजबली स्मारक इंटर कॉलेज में श्रद्धा व उत्साह से मनाई गई पुण्यतिथि

राजबली स्मारक इंटर कॉलेज में श्रद्धा व उत्साह से मनाई गई पुण्यतिथि
X

अयोध्या। मड़ना पूरा बाजार स्थित राजबली स्मारक पब्लिक इंटर कॉलेज में समाजवादी चिंतक स्व. राज बहादुर यादव की सातवीं पुण्यतिथि धूमधाम और श्रद्धा के साथ मनाई गई। इस अवसर पर विद्यालय परिवार सहित क्षेत्र के अनेक गणमान्य लोगों ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि समाजसेवी संस्थान अयोध्याधाम के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरेश यादव रहे। उन्होंने स्व. यादव के व्यक्तित्व व कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि वे सच्चे समाजवादी सिपाही थे, जिन्होंने समाज और युवाओं को नई दिशा देने के साथ ही ग्रामीण क्षेत्र में शिक्षा की अलख जगाई। उन्होंने उपस्थित लोगों से आह्वान किया कि स्व. यादव के सपनों को साकार करने हेतु सबको एकजुट होकर कार्य करना होगा।

कार्यक्रम की अध्यक्षता लड्डू लाल यादव ने की जबकि संचालन सूर्यकांत पांडे ने किया। कॉलेज के निदेशक एवं स्व. राज बहादुर यादव के पुत्र एडवोकेट रवि यादव ने कहा कि वे अपने पिता के अधूरे मिशन को पूरा करेंगे और शिक्षा व समाज सेवा में उनके बताए मार्ग पर चलेंगे।

इस अवसर पर पूर्व मंत्री जयशंकर पांडे, श्यामलाल यादव, अनिल यादव, रामललित यादव, शमशेर यादव, सपा नेत्री रोली, डॉ. अवधेश यादव, सोनू यादव, वासुदेव यादव, भानु यादव, शिवबरन यादव, विजेंद्र यादव सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे। सभी ने श्रद्धासुमन अर्पित कर उनके आदर्शों को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया।

Next Story
Share it