बिलारी के राजकीय इंटर कॉलेज में स्वास्थ्य कैंप

छात्र-छात्राओं की हुई स्वास्थ्य जांच, स्वच्छता व संतुलित आहार का दिया संदेश
बिलारी। नांगलिया जट स्थित राजकीय इंटर कॉलेज में शनिवार को स्वास्थ्य विभाग की ओर से स्वास्थ्य कैंप आयोजित किया गया। कैंप में छात्र-छात्राओं की आँख, दाँत, रक्तचाप, वजन और लंबाई की जांच की गई।
चिकित्सकों ने विद्यार्थियों को स्वच्छता, संतुलित आहार और नियमित व्यायाम के महत्व के बारे में जानकारी दी।
कॉलेज के प्रधानाचार्य रघुपति देव ने स्वास्थ्य विभाग का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम विद्यार्थियों में स्वास्थ्य जागरूकता बढ़ाने में सहायक होते हैं।
कैंप में डॉ. झरना राजपूत, डॉ. पूजा, फिजियोथैरेपिस्ट के.पी. सिंह और ऑप्टोमेट्रिस्ट विशाल सक्सेना मौजूद रहे।
मुख्य बातें
आँख, दाँत, रक्तचाप, वजन व लंबाई की जांच
बच्चों को स्वच्छता और आहार के महत्व की जानकारी
प्रधानाचार्य ने स्वास्थ्य विभाग का जताया आभार
—वारिस पाशा, बिलारी