Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

आई लव मोहम्मद विवाद: बरेली में उपद्रव, जुमे की नमाज के बाद पथराव और तोड़फोड़, पुलिस ने संभाली कमान

आई लव मोहम्मद विवाद: बरेली में उपद्रव, जुमे की नमाज के बाद पथराव और तोड़फोड़, पुलिस ने संभाली कमान
X


उत्तर प्रदेश के बरेली में आज जुमे की नमाज के बाद भीड़ ने नारेबाजी की. दरअसल, बरेली में नमाज के बाद सड़कों पर निकली भीड़ ने भड़काऊ नारेबाजी की. इसके बाद पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा. मौलाना तौकरी रजा ने लोगों से नमाज के बाद इस्लामिक ग्राउंड में इकट्ठे होकर आई लव मोहम्मद मामले में अपनी ताकत दिखाने की अपील की थी.

हालांकि, इस अपील के बाद खुद मौलान तौकीर रजा तो सामने नहीं आए लेकिन उनकी अपील पर एकत्र भीड़ ने जमकर नारेबाजी की. पुलिस ने लोगों को रोकने की कोशिश की. पर भीड़ काफी उग्र हो गई तो पुलिस ने लाठीचार्ज करके भीड़ को तितर-बितर किया. मौके पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है.

शुक्रवार को बवाल की चपेट में आ गया। जुमे की नमाज के बाद बड़ी संख्या में लोग आई लव मोहम्मद लिखी तख्तियां और पोस्टर लेकर सड़कों पर उतरे। इस दौरान भीड़ इस्लामिया ग्राउंड और खलील स्कूल चौक की ओर बढ़ी तो हालात बिगड़ गए।

पुलिस ने रोकने की कोशिश की तो उपद्रवी हिंसक हो उठे और पथराव शुरू कर दिया। इस बीच उपद्रवियों ने दो मोटरसाइकिलों को क्षतिग्रस्त कर दिया और एक दुकान को भी निशाना बनाया। माहौल काबू से बाहर होता देख पुलिस ने जमकर लाठियां भांजी। अचानक हुई कार्रवाई से भगदड़ मच गई और इलाका अफरा-तफरी में बदल गया।

खलील तिराहा पर 200 मीटर के दायरे में बिखरे जूते-चप्पल और पत्थर बवाल की गंभीरता बयां कर रहे थे। हालात की सूचना मिलते ही डीआईजी अजय साहनी और एसपी सिटी समेत प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने फ्लैगमार्च कर स्थिति पर काबू पाया और इलाके में भारी फोर्स तैनात कर दी गई है। फिलहाल स्थिति नियंत्रण में बताई जा रही है।

इस विवाद के केंद्र में एक मौलाना तौकीर रजा का नाम सामने आया है. बताया गया कि मौलाना तौकीर रजा ने मुस्लिमों से इस्लामिया ग्राउंड में प्रदर्शन करने की अपील की थी. जुमे की नमाज के बाद भीड़ सड़क पर उतर आई और जबरन इस्लामिया मैदान में जाने की जिद पर अड़ गई. जिसके बाद माहौल बिगड़ना शुरू हुआ.

मालूम हो कि मौलाना तौकीर रजा इत्तेहाद-ए-मिल्लत काउंसिल (IMC) के अध्यक्ष है. इन पर 2010 में बरेली में दंगा करवाने का भी आरोप है. अब आज फिर इस मौलाना के एक बयान से बरेली सुलग उठा है.

Next Story
Share it