Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

पंडित दीनदयाल उपाध्याय जन्म जयंती पर बलिया में वृहद आयोजन

पंडित दीनदयाल उपाध्याय जन्म जयंती पर बलिया में वृहद आयोजन
X

बलिया। पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की जन्म जयंती के अवसर पर बलिया स्थित पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्मारक अनुसंधान एवं आरोग्य केंद्र में वृहद रोजगार मेला, किसान मेला एवं स्वास्थ्य शिविर का भव्य आयोजन किया गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि 1991 से लगातार पाँच बार सांसद रहे लोकप्रिय जनप्रतिनिधि एवं स्वदेशी जागरण मंच के संस्थापक सदस्य माननीय वीरेंद्र सिंह "मस्त" जी रहे।

इस अवसर पर जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय, बलिया के कुलपति प्रो. संजीत कुमार गुप्ता, विभाग संघचालक श्री राम प्रताप सिंह, पूर्व मंत्री श्री नारद राय, श्री वंश नारायण राय, श्री मोती चंद गुप्ता, श्री धीरेंद्र तिवारी, श्री शारदानंद तिवारी, श्री राजू सिंह, श्री धनंजय सिंह, श्री अमरेंद्र सिंह, श्री दिव्यांशु उपाध्याय सहित अनेक गणमान्य अतिथि एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

इस अवसर पर वक्ताओं ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी के विचारों और उनके एकात्म मानववाद के दर्शन को आज की परिस्थितियों में प्रासंगिक बताते हुए युवाओं और किसानों को आत्मनिर्भरता तथा स्वदेशी की राह अपनाने का आह्वान किया।

डा. अवनीन्द्र कुमार, प्रचार प्रमुख, स्वदेशी जागरण मंच, काशी प्रांत (पूर्वी उत्तर प्रदेश)

Next Story
Share it